Tesla Hiring in India: भारत में टेस्ला की एंट्री तय! 2000 नौकरियों के साथ मस्क का बड़ा प्लान

Tesla India Plan: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए टेस्ला ने बड़ा कदम उठाया है. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने भारत में अपने हायरिंग प्लान की घोषणा कर दी है. टेस्ला ने भारत में 2000 नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाल दी है, जिससे EV सेक्टर में रोजगार की बड़ी संभावनाएं खुल गई हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Tesla India Plan: टेस्ला का भारत में बड़ा निवेश, हजारों नौकरियों की पेशकशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने भारत में अपने विशाल निवेश और विस्तार योजनाओं का खुलासा कर दिया है. टेस्ला पावर इंडिया ने भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए दो हजार से ज्यादा नौकरियों की पेशकश की है. खास बात यह है कि हायरिंग की शुरुआत पहले ही कर दी गई है, जिसमें 13 अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं.

भारत में टेस्ला का तेजी से बढ़ता दायरा

एलन मस्क का 'इंडिया प्लान' इतना बड़ा है कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टेस्ला अब भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टेस्ला के इस कदम से इंजीनियरिंग, सेल्स और ऑपरेशंस से जुड़े पेशेवरों के लिए बड़े अवसर खुलेंगे. कंपनी का मकसद भारत में बैटरी और EV इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है.

टेस्ला पावर इंडिया ने लॉन्च किया 'रीस्टोर' ब्रांड

टेस्ला पावर इंडिया ने पुरानी बैटरियों को दोबारा इस्तेमाल करने की योजना के तहत 'रीस्टोर' नामक नया ब्रांड लॉन्च किया है. कंपनी की योजना 2026 तक पूरे भारत में 5000 स्टोर खोलने की है, जहां पुरानी बैटरियों की मरम्मत और रीसेल की जाएगी. इस योजना से भारत में ईवी बैटरी इंडस्ट्री को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा.

टेस्ला पावर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कविंदर खुराना ने कहा, "भारत में कारोबार के विस्तार के लिए हम टैलेंटेड प्रोफेशनल्स की तलाश कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य इनोवेशन के जरिए टिकाऊ और बेहतर तकनीक विकसित करना है."

EV मार्केट को मिलेगा नया आयाम

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. 2023 में 15 लाख से अधिक EVs की बिक्री हुई थी, और अब टेस्ला के आने से इस सेक्टर को और भी मजबूती मिलेगी. टाटा ग्रुप समेत कई कंपनियां भी बैटरी और EV मैन्युफैक्चरिंग में भारी निवेश कर रही हैं, जिससे इस सेक्टर का भविष्य बेहद उज्ज्वल नजर आ रहा है.

नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई

अगर आपके पास इंजीनियरिंग, सेल्स या ऑपरेशंस में अनुभव है, तो आप भी दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनी टेस्ला का हिस्सा बन सकते हैं. टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाकर आवेदन किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने भारत में EV सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का फैसला कर लिया है. टेस्ला का यह निवेश भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को मजबूती देगा और लाखों नौकरियों के अवसर पैदा करेगा. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले महीनों में टेस्ला इंडिया में अपनी योजनाओं को किस तेजी से अमल में लाती है.

Keywords & Tags:TeslaIndia ,ElonMuskIndiaPlan ,PMModi ,TeslaHiring ,EVMarketIndia ,BatteryIndustry ,RestoreBrand ,TeslaPowerIndia ,ElectricVehicles ,IndiaGrowth

calender
18 February 2025, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो