score Card

कर्नाटक में महिला की निर्मम हत्या, सड़क किनारे प्लास्टिक के बैग में मिले शव के टुकड़े

कर्नाटक के तुमकुरु में सड़क किनारे कई प्लास्टिक की थैलियों में एक महिला का कटा हुआ सिर मिला. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Murder in Karnataka: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया है. कोराटगेरे तालुक के कोलाला गांव के पास सड़क किनारे कई प्लास्टिक की थैलियों में एक महिला का कटा हुआ सिर और क्षत-विक्षत शरीर बरामद हुआ. फिलहाल मृतका की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से जांच रही है.

दो दिनों में मिले 14 बैग

पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त को राहगीरों ने सड़क किनारे सात प्लास्टिक बैग देखे, जिनमें शरीर के अलग-अलग अंग थे. सूचना मिलने पर कोराटगेरे पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अगले दिन, यानी 8 अगस्त को तलाशी के दौरान पास के क्षेत्र से सात और प्लास्टिक बैग मिले, जिनमें सिर समेत बाकी हिस्से पाए गए.

पहचान की कोशिश जारी

जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद सिर से यह पुष्टि हुई है कि शव महिला का है, लेकिन उसकी पहचान अभी स्थापित नहीं हो सकी है. पुलिस मृतका की पहचान के लिए डीएनए और फॉरेंसिक जांच पर भी विचार कर रही है.

विशेष टीमें गठित

तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने शुक्रवार को विशेष टीमों का गठन किया, जिन्होंने कोलाला और आसपास के गांवों में सघन तलाशी अभियान चलाया. आशंका है कि शरीर के कुछ हिस्से चिम्पुगनहल्ली और वेंकटपुरा को जोड़ने वाली सड़क पर भी बिखरे हो सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिलता है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को काटकर यहां लाकर फेंका गया. अधिकारियों को शक है कि आरोपी कार में शव के टुकड़े भरकर लाए और सड़क किनारे अलग-अलग स्थानों पर प्लास्टिक बैग में फेंक गए.

इलाके में दहशत

इस वारदात से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. पुलिस इस मामले को प्राथमिकता देते हुए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और आसपास के गांवों के लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है.

जांच अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. चाहे वह व्यक्तिगत रंजिश हो, घरेलू विवाद या किसी अन्य तरह का आपराधिक मकसद. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सुराग जुटाने में लगी है.

calender
10 August 2025, 07:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag