2.5 करोड़ का पैकेज...21 की उम्र में IIT हैदराबाद के छात्र ने रचा इतिहास, संस्थान का टूटा रिकॉर्ड
देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी के बीच आईआईटी हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र को इस साल के प्लेसमेंट के दौरान नीदरलैंड की एक कंपनी ने 2.5 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. यह पैकेज IIT हैदराबाद का अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट ऑफर बताया जा रहा है.

हैदराबाद : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद (IIT Hyderabad) से इस साल एक बड़ी खबर सामने आई है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र एडवर्ड नाथन वर्गीज को नीदरलैंड की वैश्विक ट्रेडिंग फर्म ऑप्टिवर ने सालाना 2.5 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया है. यह IIT हैदराबाद के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट माना जा रहा है.
21 साल की उम्र में मिला रिकॉर्ड पैकेज
कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग और IIT का योगदान
एडवर्ड ने इंजीनियरिंग के पहले साल से ही कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग में सक्रियता दिखाई और देश के टॉप 100 में शामिल रहे. उन्होंने बताया कि IIT का नाम और संस्थान का मजबूत पाठ्यक्रम भी मंदी वाले जॉब मार्केट में कंपनियों को कैंपस तक लाने में अहम भूमिका निभाता है. इसके अलावा, एडवर्ड के माता-पिता भी पेशे से इंजीनियर हैं, जिससे उन्हें बचपन से ही तकनीकी माहौल मिला.
दूसरे कंप्यूटर साइंस छात्र को 1.1 करोड़ का पैकेज
एडवर्ड के अलावा, IIT हैदराबाद के एक अन्य कंप्यूटर साइंस छात्र को 1.1 करोड़ रुपये का पैकेज मिला. इससे पहले संस्थान में सबसे बड़ा पैकेज 2017 में करीब 1 करोड़ रुपये था. इस साल औसत पैकेज 2024 की तुलना में लगभग 75% बढ़कर 36.2 लाख रुपये तक पहुंच गया. प्लेसमेंट के पहले चरण में कुल 24 अंतरराष्ट्रीय ऑफर दिए गए.
पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों का हाल
650 पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों में से 196 को प्लेसमेंट मिल चुका है, जिनका औसत पैकेज 22 लाख रुपये है. वहीं, 487 ग्रेजुएट छात्रों में से अब तक 62% छात्रों को नौकरी के ऑफर मिल चुके हैं.
पिछले तीन साल का बड़ा पैकेज ट्रेंड
• 2025-26: 2.5 करोड़ रुपये
• 2024-25: 66 लाख रुपये
• 2023-24: 90 लाख रुपये
यह आंकड़े IIT हैदराबाद के बढ़ते ग्लोबल प्लेसमेंट और छात्रों की क्षमताओं का प्रमाण हैं.


