मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत पंजाब के हर परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये का कैशलेस हेल्थ कवरेज...पंजाब सरकार ने साइन किया MoU

पंजाब सरकार जनवरी 2026 में मुख्यमंत्री सेहत योजना (MMSY) शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये का कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. रजिस्ट्रेशन आधार और वोटर ID के माध्यम से CSC से आसान होगा. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी 824 हॉस्पिटल्स के नेटवर्क के जरिए कवरेज प्रदान करेगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के वादे के अनुसार, पंजाब सरकार जनवरी 2026 में ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ (MMSY) शुरू करने जा रही है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों को हेल्थ कवरेज और फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करना है. योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध होगा. इस महत्वपूर्ण योजना को लागू करने के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ एग्रीमेंट साइन किया गया.

स्कीम का विस्तार और हेल्थ कवरेज

पूर्व में मुख्यमंत्री हेल्थ स्कीम के तहत केवल 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज विशेष श्रेणियों के लिए उपलब्ध था. नई MMSY योजना में इसे दोगुना कर दिया गया है. इसका लाभ पंजाब के सभी निवासियों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. योजना के तहत हर परिवार को हर साल 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और बेनिफिशियरी कार्ड
सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इस योजना को बराबरी के सिद्धांत पर डिज़ाइन किया गया है. किसी भी परिवार को इनकम लिमिट या अन्य किसी क्राइटेरिया के आधार पर बाहर नहीं रखा जाएगा. आधार और वोटर ID का इस्तेमाल करके कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन सरल बनाया गया है. सफल रजिस्ट्रेशन के बाद हर परिवार को डेडिकेटेड MMSY हेल्थ कार्ड मिलेगा. जल्द ही हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी.

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस और फ्रेमवर्क
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को योजना के लिए चुना गया है. यह कंपनी राज्य के 65 लाख परिवारों को हेल्थ कवरेज प्रदान करेगी. योजना में 1,00,000 रुपये से 10,00,000 रुपये तक की मेडिकल जरूरतों के लिए कवरेज स्टेट हेल्थ एजेंसी (SHA) ट्रस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराएगी. कंपनी की विशेषज्ञता के कारण क्लेम सेटलमेंट और पेमेंट प्रोसेस तेज़ और प्रभावी होगा.

हेल्थ बेनिफिट पैकेज और हॉस्पिटल नेटवर्क
MMSY योजना हेल्थ बेनिफिट पैकेज 2.2 (HBP 2.2) को अपनाती है. इसमें 2000 से अधिक चुने हुए ट्रीटमेंट पैकेज शामिल हैं. बेनिफिशियरी 824 लिस्टेड हॉस्पिटल्स के नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 212 सरकारी हॉस्पिटल, भारत सरकार के 8 हॉस्पिटल और 600 से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल हैं. योजना समय के साथ हॉस्पिटल नेटवर्क को और बढ़ाने की योजना है.

ऑफिशियल लॉन्च
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल 15 जनवरी 2026 को इस योजना को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेंगे. इस योजना से पंजाब के नागरिकों को व्यापक हेल्थ कवरेज और वित्तीय सुरक्षा मिलेगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag