90 पदों पर 1 लाख की जॉब, सुप्रीम कोर्ट ने खोली कमाल की भर्ती! ऐसे करें अप्लाई
कानूनी पढाई कर रहे छात्रों को देश के सबसे बड़े अदालत में सुनहरा काम करने का मौका है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली है.

नई दिल्ली: अगर आप कानून की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और देश की सबसे बड़ी अदालत में काम करने का सपना देखते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती 2026-2027 सत्र के लिए है और पूरी तरह अनुबंध आधार पर होगी.
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन की शुरुआत 20 जनवरी 2026 से हो चुकी है और आखिरी तारीख 7 फरवरी 2026 है. इस तिथि से पहले आवेदन जरूर पूरा कर लें.
कितने पद और क्या सैलरी?
इस भर्ती के जरिए लगभग 90 पद भरे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती तौर पर 1,00,000 रुपये प्रति माह फिक्स्ड सैलरी मिलेगी. यह सैलरी 2026-2027 असाइनमेंट पीरियड के लिए है. ध्यान दें कि यह नौकरी नियमित नहीं है, बल्कि शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित है. चयनित होने पर आपको जजों के साथ रिसर्च, केस स्टडी और कानूनी सहायता का काम मिलेगा. यह अनुभव कानून के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है.
कौन आवेदन कर सकता है?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विधि स्नातक (LLB) डिग्री होनी चाहिए, जिसमें इंटीग्रेटेड कोर्स भी शामिल है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना जरूरी है. उम्र 7 फरवरी 2026 को 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन असाइनमेंट शुरू होने से पहले डिग्री पूरी करनी होगी.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं. होमपेज पर रिक्रूटमेंट या ज्यूडिशियल क्लर्कशिप सेक्शन में 'Law Clerk-cum-Research Associates 2026-2027' का लिंक ढूंढें. वहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें (750 रुपये प्लस बैंक चार्ज). सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर प्रिंट लें.
आवेदन के लिए सीधा लिंक: sci.gov.in पर जाकर 'Recruitments' या 'Judicial Clerkship' सेक्शन में उपलब्ध है. नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पूरी जानकारी पढ़ लें। परीक्षा 7 मार्च 2026 को होगी. नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो.


