Jeetendra Shastri Death: अभिनेता जितेंद्र शास्त्री का निधन
सिनेमा जगत से दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। हालांकि उनका निधन कैसे हुआ यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Jeetendra Shastri Death: सिनेमा जगत से दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। हालांकि उनका निधन कैसे हुआ यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभिनेता जीतेंद्र शास्त्र को, 'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' तक कई फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। अभिनेता के निधन की खबर पर उनके सह-कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से जितेंद्र शास्त्री संग अपना एक पुराना वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा- "जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, 'मिश्रा समटाइम क्या होता है ना कि, मोबाइल में नाम रह जाता है, और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है।' आप इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे। ऊं शांति।"
जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, " मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है ", you are out of the world, but will always remain in network of my mind and heart 😔🙏 Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/XWP78ULCiO
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) October 15, 2022
अभिनेता राजेश तैलंग ने भी जितेंद्र शास्त्री के निधन पर शोक जताया और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर जितेंद्र शास्त्री की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा-'विश्वास नहीं हो रहा जीतू भाई नहीं रहे, कितने कमाल के अभिनेता, कितने कमाल के इंसान , कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर ,उनके साथ काम करने का, समय बिताने का अवसर मिला, सौभाग्य मेरा। #जितेन्द्रशास्त्री जीतू भाई सादर नमन।"
विश्वास नहीं हो रहा जीतू भाई नहीं रहे, कितने कमाल के अभिनेता, कितने कमाल के इंसान , कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर ,उनके साथ काम करने का, समय बिताने का अवसर मिला, सौभाग्य मेरा। #JitendraShastri जीतू भाई सादर नमन 💐🙏 pic.twitter.com/sLPtSCPNAx
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) October 15, 2022
बता दें कि जितेंद्र शास्त्री फिल्म और थियेटर जगत का एक जाना माना नाम थे। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुर सीखे थे। जितेंद्र शास्त्री का निधन मनोरंजन जगत की गहरी क्षति है।


