Akshay Kumar और Bhumi Pednekar की फिल्म 'रक्षाबंधन' की रिलीज डेट तय

अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी रक्षाबंधन (Rakshabandhan) काफी समय से सखियों में है। भाई -बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आयेंगी।

Janbhawana Times

अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी रक्षाबंधन (Rakshabandhan) काफी समय से सखियों में है। भाई -बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आयेंगी। 

फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही पूरी हो चुकी है और यह फिल्म पिछले साल ही 5 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन किन्ही कारणों से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी थी।वहीं अब मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है और यह फिल्म अब इसी साल 11 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन रिलीज होगी।

गौरतलब है कि इस फिल्म का ऐलान अक्षय कुमार ने साक 2020 में रक्षाबंधन पर किया था और इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी फैंस के साथ साझा किया था। भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया है। 

फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी फिल्ममेकर आनंद एल राय संग मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। निर्देशक आनद एल रॉय हैं। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की यह फिल्म आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी। क्योकि दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag