Aryan Khan Drugs Case: आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- क्या मैं इसके लायक था?

पहली बार ड्रग्स केस पर बोले आर्यन खान, कहा- ‘मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद किया गया’

Janbhawana Times

Aryan Khan On Drugs Case: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन इन दिनों अपनी लाइफ में ड्रग्स केस के बाद मूव ऑन कर चुके हैं। 2 अक्टूबर 2021 को किंग खान के बेटे को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया था। जेल से बाहर आने के बाद ड्रग्स मामले में अभी तक न ही शाहरुख खान और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस बारे में बात की है।

अब NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजय सिंह ने ‘इंडिया टुडे’ को दिए एक इंटरव्यू में आर्यन खान के बयान पर खुलासा किया है। संजय सिंह ने बताया जब वह ड्रग्स केस में आर्यन खान से बात करने गए।

आर्यन ने पहली बार ड्रग्स में संजय सिंह से कहा था, “सर, आपने मुझे इंटरनेशनल ड्रग तस्कर बना दिया है। मैं ड्रग्स में पैसा लगाता हूं। क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? उन्हें मेरे पास कोई ड्रग्स नहीं मिले। इसके बावजूद उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। सर, आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद किया है। मुझे इतने सप्ताह जेल में क्यों बिताने पड़े। क्या मैं वास्तव में इसके लायक था?” संजय सिंह ने ये भी बताया कि, शाहरुख खान ने रोते हुए उनसे कहा था कि, लोग उन्हें ‘राक्षस’ के रूप में चित्रित कर रहे हैं, लेकिन वह और मजबूत हो रहे हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag