माता रानी के दर्शनों करने पहुंची Deepika Singh Goyal

स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक 'दिया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल माता रानी के दर्शन करने के लिए वैष्णों देवी पहुंची हैं।

Janbhawana Times

स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक 'दिया और बाती हम' में संध्या का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह गोयल माता रानी के दर्शन करने के लिए वैष्णों देवी पहुंची हैं।

इसकी जानकारी खुद दीपिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वैष्णों देवी से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी है।

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-;जय माता दी' और इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी डाली है।

दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपने वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।

दीपिका ने साल 2011 में स्टार प्लस के धारावाहिक 'दिया और बाती' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इस धारावाहिक में वह लीड रोल में थी और उन्होंने संध्या का किरदार निभाया था।

इसके बाद वह धारावाहिक कवच में भी नजर आईं। दीपिका ने साल 2014 में डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली। दीपिका और रोहित का एक बेटा भी है, जिसका नाम सोहम है।

दीपिका इन दिनों टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag