कपिल के शो के इस एक्टर पर ड्रग्स ने लगा दिया था विराम!
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके प्रोमो को देखकर फैंस से अब और इंतजार नही हो रहा...और जबसे प्रोमे आया है कपिल के शो का तब से जमकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ हैं. शो नए सीजन के साथ ही नए सितारों के साथ भी नजर आने वाला है

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके प्रोमो को देखकर फैंस से अब और इंतजार नही हो रहा...और जबसे प्रोमे आया है कपिल के शो का तब से जमकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ हैं. शो नए सीजन के साथ ही नए सितारों के साथ भी नजर आने वाला है. इस बार इस शो में कृष्णा अभिषेक,भारती सिंह जैसे सितारे देखने को नहीं मिलेगें...बल्कि नए चेहरे आएंगे शो में...मतलब उनकी जगह पर कई सारे नए सितारे लेंगे और इसमें जिसकी सबसे जबरदस्त चर्चा है वो हैं स्टैंड अप कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर. स्टैंड-अप कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, जो आखिरी बार ज़ी कॉमेडी शो में दिखाई दिए थे, और तब से अब वो फिर हसाते हुए दिखेगें ‘द कपिल शर्मा शो’ में वो भी एक अहम किरदार निभाते हुए... इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कई सारी बातें कही हैं.
हाल ही में...स्टैंड अप कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने कहा, ‘ओटीटी पर स्ट्रीम हुए एक शो ‘केस तो बनता है’ में मेरी परफॉरमेंस की बहुत तारीफ की गई. जब लोग मेरी तारीफ करते थे तो मुझे उम्मीद थी कि मुझे ‘द कपिल शर्मा शो’ से ऑफर आएगा और फाइनली वो आ ही गया, कपिल भाई के साथ शो करना अच्छा लगता है.’
जैसे सिद्धार्थ सागर सोच रहे थे वही हुआ और कपिल के शो से बुलावा आ ही गया... सिद्धार्थ सागर को इससे पहले भी कई दफा कई टीवी चैनल्स में जबरदस्त कॉमेडी करते देथा गया है...जहां इनके प्रदर्शन की बहुत सराहना होती है. आगे कपिल की तारीफ करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘कपिल के साथ काम करना बहुत अमेजिंग होता है. उनके पास बहुत अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है. जब हम स्टेज पर परफॉर्म करते हैं तो ये मुझे बहुत खुशी देता है.’ सिद्धार्थ सागर ने अपनी परफॉर्मेंस पर कहा ‘एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, डांस, कॉमेडी और फन होगा, जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकेंगे. जब मैं मंच पर होता हूं, तो मैं कोई दबाव महसूस नहीं करता हूं. मैं खुद को प्रभावित नहीं होने देता, क्योंकि प्रतिभा तभी खिलती है जब कोई दबाव नहीं होता.’ बता दें कि, ‘द कपिल शर्मा शो’ 10 सितंबर 2022 से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है
सिद्धार्थ को आपने इससे पहले ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी क्लास’ जैसे टीवी शोज में देखा होगा और वो अपने अलग-अलग अंदाज से हर किसी को हैरान कर चुके हैं. हालांकि उनके करियर पर ब्रेक तब लगा जब उन्होंने नशे में खुद को डूबो दिया था. जी...मशहूर होने के बाद सिद्धार्थ को ड्रग्स की ऐसी लत लगी कि वो टीवी की दुनिया से दूर हो गए और कुछ वक्त बाद वे पुलिस को बहुत बुरी हालत में मिले जिसके बाद सिद्धार्थ को रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस दौरान ये भी पता चला था कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे. हालांकि उन्होंने इन सबके जीत हासिल की और एक बार फिर से उभर कर आए हैं.
जो लोग हसते हसाते है हमेशा उनकी जिन्दगी वौसी बोती नहीं...वही हुआ था सिद्धार्थ सागर के साथ भी...उनकी जिन्दगी में बहुत उताढ़-चढ़ाव आया पर वो आज ठीक होकर एक बार फिर से हसाने के लिए हाजीर के हमारे सामने... सिद्धार्थ सागर ने अपने मां पर गंभीर आरोप लगाए उनकी मैं ने उन पर...पर कहते है ना अंत भला तो सब भला...तो ही हुआ आज सिद्धार्थ सागर के साथ और फ्रेस तरीके से हसाने के लिए वो तैयार हैं सबको...


