कनाडा पहुंची Kapil Sharma की पूरी टीम
कॉमेडी के किंग यानी कपिल शर्मा अक्सर अपने शो को लेकर चर्चा में बने रहते थे। अब भले ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर चला गया है, लेकिन इसके बाद भी कॉमेडी किंग सुर्खियां बटोरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

कॉमेडी के किंग यानी कपिल शर्मा अक्सर अपने शो को लेकर चर्चा में बने रहते थे। अब भले ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर चला गया है, लेकिन इसके बाद भी कॉमेडी किंग सुर्खियां बटोरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।
वहीं हाल ही में कपिल शर्मा अपनी कुछ तस्वीरों के कारण चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषक (Krushna Abhishek), कीकू शादा (Kiku Sharda), सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर सहित पूरी टीम के साथ लाइव शो करने के लिए कनाडा पहुंचे हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर की हैं।
फोटोज में कपिल और उनक पूरी टीम साथ नजर आई और सभी एक-साथ खूब हंसी मजाकर करते हुए भी नजर आए। कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "क्रू जो साथ में हंसता है, हमेशा साथ में ही रहता है।"
कपिल शर्मा की इन फोटोज को अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है, इसके साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। अपनी पहली फोटो में जहां कपिल शर्मा पूरी टीम के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए तो वहीं एक फोटो में वह सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा के साथ हंसते-खिलखिलाते दिखाई दिए।


