score Card

Karan Johar ने ट्विटर को कहा अलविदा

फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। 10 अक्टूबर को करण ने ट्विटर पर गुडबाय लिखते हुए प्लेटफॉर्म छोड़ दिया।

फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। 10 अक्टूबर को करण ने ट्विटर पर गुडबाय लिखते हुए प्लेटफॉर्म छोड़ दिया।

करण ने ट्वीट में लिखा,”पॉजिटिव एनर्जी के लिए अधिक जगह बना रहा हूं और ये उसकी तरह पहला कदम है। गुडबाय ट्विटर।”जैसे ही करण ने ये ट्वीट किया,यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। इस ट्वीट पर समीरा नाम की यूजर ने लिखा,”सर पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो तो ‘कॉफी विद करण’ वाला कचरा भी इंटरनेट से हटा दो।” इसके अलावा तमाम यूजर्स ने अच्छे कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा,”अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दो और ब्रह्मास्त्र-2 पर।”

करण ने कहा,”कभी-कभी मुझे लगता है कि हम सभी एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, तो क्या आप नहीं चाहते कि ये फिल्म चले। इंडस्ट्री के भीतर लोग, जो खुद को मीडिया के सदस्य भी कहते हैं, एक फिल्म के बर्बाद होने का जश्न मनाते हैं। मुझे लगता है कि ये बिल्कुल अच्छी बात नहीं है।”

बता दें कि करण ने हाल ही में अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन खत्म किया है। जिसमें आमिर खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा समेत कई सितारें आए।

calender
10 October 2022, 05:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag