बिंदी ना लगाने पर ट्रोल हुई Kareena Kapoor Khan
किसी भी सेलिब्रिटीज के विज्ञापन पर विवाद होना कोई नई बात नहीं है। विज्ञापन विवाद के घेरे में अब करीना कपूर खान आ गई है।

किसी भी सेलिब्रिटीज के विज्ञापन पर विवाद होना कोई नई बात नहीं है। विज्ञापन विवाद के घेरे में अब करीना कपूर खान आ गई है।
मालाबार गोल्ड के विज्ञापन की वजह से लोगों ने करीना कपूर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर करीना के मालाबार गोल्ड के विज्ञापन को बॉयकॉट करने की मांग जारी है।
कुछ लोगों ने करीना के इस विज्ञापन को हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। दरअसल अक्षय तृतीया के मौके मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स कंपनी ने एक एड रिलीज किया। इसकी ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर खान है।
एड में करीना लोगों से गोल्ड खरीदने की अपील कर रही है। एड में करीना ने पेस्टल कलर का लंहगा पहना है। उन्होंने हैवी ज्वेलरी मैचिंग की है। लेकिन कुछ लोगों ने इसमे भी विवाद खड़ा कर दिया है।
#Boycott_MalabarGold
— Saheel Bobde (@SaheelBobde) April 22, 2022
Being 100 crore #Hindus in India ?
Why this companies have to be always insult the Religious sentiments ?
In this ad #KareenaKapoor is shown without a bindi #No_Bindi_No_Business pic.twitter.com/64CTHUXJ9M
दरअसल लोगों का कहना है कि एड में करीना कपूर खान में बिंदी नहीं लगाई है। बिंदी नहीं लगाने की वजह से लोगों ने इसे हिंदू संस्कृति के खिलाफ बता रहे हैं।
लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म में शादीशुदा महिला बिंदी लगाती है। विज्ञापन में एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं करके भावनाएं आहत की हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बायकॉट मालाबार गोल्ड।
Brands like @Malabartweets coming out with ads showing Kareena Kapoor Khan without bindi and trying to de-Hinduising Akshaya Tritiya !
— Guruprasad Gowda (@Gp_hjs) April 22, 2022
Brands must respect the Hindu sentiments or forget them !#Boycott_MalabarGold #No_Bindi_No_Business pic.twitter.com/HgRDlfltI7
भारत के 100 करोड़ हिन्दू होने के नाते? ये कंपनियां हमेशा धार्मिक भावनाओं का अपमान क्यों करती है?
आप को बता दें कि हाल ही में लोगों ने अक्षय कुमार को तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने पर जमकर खरी-खरी सुनाई थी, जिसके बाद अयक्ष कुमार को लोगों से माफी मांगनी पड़ी, और एड से बैकआउट करना पड़ा।


