Akshaye Khanna Birthday: 47 की उम्र में भी सिंगल हैं Akshay Khanna
अक्षय खन्ना बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे हैं। आज यानी 28 मार्च को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Happy Birthday Akshay Khanna: अभिनेता अक्षय खन्ना बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे हैं। आज यानी 28 मार्च को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने फिल्मी करियर की तरह ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो काफी सुर्खियों में रहते हैं। क्या आपको पता है कि 47 साल की उम्र में भी अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) ने अभी तक शादी नहीं की है।

अक्षय खन्ना ने अपनी पढ़ाई ऊटी से की है। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ (Himalay Putra)से की थी। इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद अक्षय खन्ना को फिल्म बॉर्डर (Border) में देखा गया। इस फिल्म में भी उनका किरदार तारीफ के काबिल था। लेकिन अक्षय खन्ना की एक्टिंग को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार फिल्म दिल चाहता है में मिला था।
अक्षय खन्ना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। अक्षय खन्ना का नाम बॉलीवुड की 2-3 अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था, लेकिन उन्होंने किसी से भी शादी नहीं की।


