Lock Upp: पायल रोहतगी और सायशा शिंदे के बीच छिड़ी बहस

कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप इन दिनों काफी चर्चा में है। यहां हर कोई ना कोई नया तमाशा देखने को जरूर मिलता है।

Janbhawana Times

कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप इन दिनों काफी चर्चा में है। यहां हर कोई ना कोई नया तमाशा देखने को जरूर मिलता है।

शो के कंटेस्टेंट्स कभी किसी टास्क के बाद भिड़ जाते हैं, तो कभी बिना बात के। इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शो की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी और सायशा शिंदे के बीच जोरदार बहस छिड़ी हुई है।

सिर्फ यही नहीं बात इतनी बढ़ गई कि पायल रोहतगी को अपनी बात पर कैमरे के सामने आकर माफी मांगनी पड़ी।

दरअसल कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया था। जिसमें सभी को खटिया बनाना था। इस टास्क के लिए सायशा, प्रिंस, अंजलि और पूनम ने अपनी एक टीम बना ली।

दूसरी टीम में मुनव्वर, शिवम, पायल और अजमा शामिल थे। लेकिन इस टास्क के बाद बवाल तब हुआ जब पायल की टीम जीत गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

टास्क खत्म होने के बाद प्रिंस नरूला ने कहा कि सामने वाले चिम में दो लड़के थे इसलिए पायल की टीम जीत गई।

उतने में ही पायल ने कहा कि तुम्हारी टीम में भी तो लड़के थे, प्रिंस और सायशा।

पायल का इतना कहते ही मानो पूरे घर में आग लग गई हो। लेकिन पायल ने अपनी गलती रियलाइज की और सफाई देते हुए कहा कि, मेरा वो मतलब नहीं है। मै कहना चाहती थी कि सायशा भी मजबूत है।

जिसके बाद पायल को पूरे कैमरे के सामने माफी मांगनी पड़ी। माफी मांगते हुए पायल कहती है कि, मेरा वो मतलब नहीं था, बस गलतफहमी हुई है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag