Munawar Faruqui का 28 अगस्त का शो कैंसिल, दिल्ली पुलिस ने नहीं दी परमिशन

कॉमेडियन मुनव्‍वर फारुकी (Munawar Faruqui) को दिल्ली में शो करने की अनुमति नहीं मिली है। दरअसल, उनका शो 28 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली स्थित सिविक सेंटर में होना था लेकिन दिल्ली पुलिस की लाइसेंस यूनिट ने फारुकी की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया है।

Janbhawana Times

कॉमेडियन मुनव्‍वर फारुकी (Munawar Faruqui) को दिल्ली में शो करने की अनुमति नहीं मिली है। दरअसल, उनका शो 28 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली स्थित सिविक सेंटर में होना था लेकिन दिल्ली पुलिस की लाइसेंस यूनिट ने फारुकी की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया है।

बता दें कि मशहूर कॉमेडियन मुनव्‍वर ने दिल्ली में परफॉर्म करने की परमिशन मांगी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है। दिल्‍ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इजाजत देने से मना कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, शो से 'इलाके के धार्मिक सद्भाव पर असर पड़ेगा।'

विश्व हिंदू परिषद ने मांगी इजाजत-

विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मुनव्‍वर फारुकी के शो को रद्द करने की इजाजत मांगी थी । उन्होंने कहा था कि अगर यह शो हुआ तो विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सदस्य इसे लेकर प्रोटेस्ट करेंगे। बता दें कि ये लेटर विश्व हिन्दू परिषद के दिल्ली प्रेजिडेंट सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लिखा था।

मुनव्‍वर फारुकी का शो अब दिल्ली में नहीं होगा। वहीं लोकल पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक फारुकी के शो से माहौल खराब हो सकता है। इसके चलते उन्हें अनुमति नहीं दी गई है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag