score Card

पाक एक्ट्रेस ने Kareena Kapoor Khan को किया बॉडी शेम

पाकिस्तान के पूर्व सीएम इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान के एक्ट्रेस हिरा मानी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व सीएम इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान के एक्ट्रेस हिरा मानी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

अपनी वीडियो में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को भी बॉडी शेम किया है। अपने वीडियो में हिरा मानी ने कहा कि “ये मुझे इतने ताने देता है कहता है वो देखो कटरीना को, करीना को अब तो करीना मोटी हो गई, वो देखो दीपिका को। मैं कहती हूं मैं कैटरीना, दीपिका नहीं हूं मेरे बच्चे हैं दो. लेकिन ये ताने देता है. मेरे ख्याल से ताने देने वाले शौहर अच्छे होते हैं

वजन कम कर लेती हैं महिलाएं.'' हिरा मानी का ये वीडियो सामने आने के बाद हिरा मानी विवादों में छाई हुई हैं।

करीना के फैंस ने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी है। करीना को बॉडी शेम करने पर लोग नाराज हो गए हैं। यूजर्स ने हिरा मानी की सोच को जहरीला तक बता दिया है।

हिरा मानी को लोग फिजूल औरत बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पब्लिक प्लेटफॉर्म पर किसी को बॉडी शेम करना और ऐसे विवादित बयान देना बेहूदा है।

वैसे ये पहली बार नहीं जब हिरा मानी विवादों में आई हों, इससे पहले भी वो अपने बयान को लेकर खबरों में रही हैं।

calender
07 May 2022, 01:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag