उर्वशी के बयान के बाद भड़के ऋषभ पंत, कहा- 'मेरा पीछा छोड़ो बहन', इंस्टा स्टोरी वायरल

बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना हो चुका है। दोनों इंडस्ट्रियों के बीच कई हिट जोड़ियां भी बनी है। फिर चाहे विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी हो या फिर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच (Hazel Keech) की। एक ऐसा ही मामला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का है।

Saurabh Dwivedi

बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता काफी पुराना हो चुका है। दोनों इंडस्ट्रियों के बीच कई हिट जोड़ियां भी बनी है। फिर चाहे विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी हो या फिर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीच (Hazel Keech) की। एक ऐसा ही मामला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों का ब्रेकअप काफी पहले हो चुका है, मगर उर्वशी के बयान के चलते एक बार फिर यह दोनों सेलिब्रिटी चर्चा में हैं।

एक्ट्रेस के इस बयान पर भड़के ऋषभ पंत-

इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ने कहा, 'जब मैं वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई थीं, तब ‘मिस्टर RP’ मुझसे मिलने के लिए आए थे. वो लॉबी में इंतजार कर रहे थे, लेकिन मैं सो गई थी बाद में मुझे पता लगा कि मेरे फोन में 16 से 17 मिसकॉल आई हुई थीं, लेकिन मैंने बाद में कहा कि जब आप मुंबई में आओगे, तब मिलेंगे और फिर हम वहां पर मिले भी, लेकिन तब तक मीडिया में बाते आ चुकी थी।'

ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी-

सोशल मीडिया पर पंत की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है जिसमें लिखा है ‘कितनी हंसी की बात है कि कुछ लोग इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकी वह लोकप्रियता हासिल कर सके और हेडलाइन में आ जाए। यह कितनी खराब बात है कि कुछ लोग लोकप्रियता के भूखे हैं। भगवान उन्हें खुश रखे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है।’

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag