सिंगर जानी को मिली जान से मारने की धमकी

मशहूर पंजाबी गायक जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद जानी ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की मांग की है। जानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक नोट लिखकर गैंगस्टरों से कथित तौर पर मिली जान से मारने की धमकी के बाद अपनी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

मशहूर पंजाबी गायक जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद जानी ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की मांग की है। जानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक नोट लिखकर गैंगस्टरों से कथित तौर पर मिली जान से मारने की धमकी के बाद अपनी सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है। जानकारी के मुताबिक जानी ने पंजाब के सीएम, एडीजीपी और एसएसपी मोहाली को पत्र लिखा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JAANI (@jaani777)

अपने पत्र में जानी ने कहा कि, उन्हें और उनके प्रबंधक दिलराज सिंह नंदा को असामाजिक तत्वों, गैंगस्टरों आदि से कई बार धमकी भरे फोन आए है। पत्र में आगे कहा गया कि, "इस तरह की धमकियों के कारण मैं पहले ही अपने परिवार को विदेश भेज चुका हूं और मैं और मेरा मैनेजर इन धमकियों के कारण और भी बुरे मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं।"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag