टी-सीरीज ने रिलीज किया गुरु रंधावा और बोहेमियां का नया गाना, एक बार फिर पंजाबियां दी धी’ गाना मचा रहा हैं धमाल
टी-सीरीज ने रिलीज किया गुरु रंधावा और बोहेमियां का नया गाना, एक बार फिर पंजाबियां दी धी’ गाना मचा रहा हैं धमाल

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बोहेमियां (Bohemia) के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘पटोला’ (Patola) ने लाखों दिलों पर राज किया और लोग इस गाने पर जमकर थिरके भी थे। फैंस को खुश करने के लिए गुरु रंधावा का एक और गाना 'पंजाबियां दी धी' रिलीज हो गया है। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और बोहेमिया की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के लिए जबरदस्त गाना लेकर आगए हैं। एक बार फिर ये जोड़ी ‘पंजाबियां दी धी‘ (Punjabiyaan Di Dhee) इस गाने के साथ वापसी कर रही है जिसका निर्माण भूषण कुमार की टी सीरीज ने कर दिया है।
इस गाने मे गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की 'पंजाबियां दी धी' में बोहेमिया और नीरू बाजवा भी नजर आए। इस गाने को भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है और रूपन बल के जरिए निर्देशित इस गाने को प्रीत हुंदल ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने का निर्माण टी सीरीज ने किया है।
'पटोला' गाने के बाद फिर गुरु रंधावा और बोहमिया अपने फैंस को 'पंजाबिया दी धी' गाने से झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। गाने में गुरु रंधावा के साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं। गाने को गुरु रंधावा ने ही लिखा और कंपोज भी किया है। ये गाना टी सरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा के गाने युवाओं में हमेशा सिर चढ़ कर बोलते हैं। पार्टी हो या कोई फंक्शन हो, गुरु रंधावा के गाने हर आयोजन पर बजते हैं। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बोहेमियां (Bohemia) के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘पटोला’ (Patola) ने लाखों दिलों पर राज किया था और लोग इस गाने पर जमकर थिरके भी थे। अपने फैंस को खुश करने के लिए गुरु रंधावा का एक और सॉन्ग 'पंजाबियां दी धी' रिलीज हो गया है।
दुबई में हुई है पंजाबियां दी धी’ गाने की शूटिंग-
‘पंजाबियां दी धी’ इस गाने की मेजर शूटिंग दुबई में हुई है। गाने में बुर्ज खलीफा, वहां के शानदार होटल्स और रेगिस्तानी टीलों पर की गई है । साथ ही रेगिस्तान के टीलों पर भी शूटिंग की गई है। इस गाने में शानदार फैशन लुक्स, लग्जरी कार, अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे. ‘पंजाबियां दी धी’ को लोग देखना और सुनना बहुत पसंद करेंगे।


