score Card

Emergency: ये एक्टर फिल्म में संजय गांधी की भूमिका निभाते आएंगे नजर, फर्स्ट लुक आउट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं, तो इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकर अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे।

Emergency: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं, तो इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकर अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से अभी तक बहुत से सितारों का लुक सामने आ चुका है। वहीं, अब कंगना रणौत ने संजय गांधी का किरदार निभाने वाले अभिनेता विशाक नायर का लुक रिलीव कर दिया है।

हाल ही में कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विशाक नायर का लुक शेयर किया है। उन्होंने बताया है की मलयालम सिनेमा के जाने माने कलाकार विशाक नायर फिल्म में संजय गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के किरदार में विशाक जंच रहे हैं। विशाक के लुक की बात करें तो वह चश्मा लगाए और अपने एक हाथ को मुंह पर रखे नजर आ रहे हैं। अभिनेता संजय गांधी के किरदार में काफी बढ़िया लग रहे हैं।

 

कंगना रनौत ने विशाक नायर का 'इमरजेंसी' से लुक साझा करते हुए लिखा, 'पेश है संजय गांधी के किरदार में टेलेंट के पावरहाउस विशाक नायर। संजय गांधी, जो इंदिरा की आत्मा थे, जिसे उन्होंने प्यार किया और फिर खो दिया।' विशाक ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'संजय गांधी की भूमिका निभाने के लिए खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कंगना रणौत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म और बेहतरीन टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं।'

बता दें कि 'इमरजेंसी' से इससे पहले मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर का लुक सामने आ चुका है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण, महिमा चौधरी भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Topics

calender
13 September 2022, 12:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag