Uunchai to Boman Irani First Look: फिल्म 'ऊंचाई' से बोमन ईरानी का फर्स्ट लुक आउट
राजश्री प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) इन दिनों सुर्खियों में आ गई है। दोस्ती के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) लीड रोल में नजर आने वाली है।

Uunchai to Boman Irani First Look: राजश्री प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) इन दिनों सुर्खियों में आ गई है। दोस्ती के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) लीड रोल में नजर आने वाली है। परिणीति के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani), डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa), नफीसा अली सोढी (Nafisa Ali Sodhi), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और सारिका (Sarika) भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। गुरुवार को मेकर्स ने इस फिल्म से बोमन ईरानी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है।
#Uunchai is a big piece of my heart and I’m all set to share it with you!
— Boman Irani (@bomanirani) October 13, 2022
Meet me as Javed Siddiqui in this journey of a lifetime in #Rajshri’s next.
With @uunchaithemovie I come back home to @rajshri and #SoorajBarjatya. See you on 11.11.22. pic.twitter.com/ZcfqVLPxgM
पोस्टर में बोमन ईरानी के दो विपरीत पहलू दिखाई दे रहे हैं, एक तरफ बोमन ईरानी एक बेहद स्टाइलिश लुक में खुशमिजाज नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बर्फीले मौसम में पहाड़ों के बीच महत्वाकांक्षी रूप में नजर आ रहे हैं।
मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म ऊंचाई दोस्ती के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। फिल्म आगामी 11 नवंबर को रिलीज होगी।


