score Card

शाहरुख खान की फिल्म ‘FAN’ के पूरे हुए 6 साल

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और हमेशा ही अपने फैंस के दिल में जगह बनाने में कामयाब होते हैं

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और हमेशा ही अपने फैंस के दिल में जगह बनाने में कामयाब होते हैं।

शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। लेकिन फिर भी वो किसी ना किसी कारण चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। एक बार फिर शाहरुख खान अपने काम को लेकर चर्चा में हैं।

दरअसल शाहरुख खान की फिल्म फैन के 6 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान की कड़ी मेहनत की लोग सराहना कर रहे हैं।

फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे। हालांकि ये डबल रोल आम बॉलीवुड फिल्मों की तरह नहीं था।

फिल्म में शाहरुख खान का एक किरदार आर्यन खन्ना का था और दूसरा गौरव चंदाना का था। फिल्म की कहानी में आर्यन खन्ना, बॉलीवुड का एक बड़ा सुपरस्टार है, जिसकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

आर्यन का एक जबरा फैन गौरव है, जो दिखता भी काफी हद तक आर्यन की तरह है। फिल्म में आर्यन और गौरव एक जैसे हो कर भी काफी अलग है। जिसके लिए VFX का इस्तेमाल किया गया है।

फैन का बैकग्राउंड वीडियो भी पोस्ट किया गया, जिसमें यह फिल्म में VFX पर कैसे काम किया गया है, उसे दिखाया गया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

शूटिंग के दौरान सिक्योरिटी काफी टाइट रहती थी, कोई भी सीन लिक ना हो जाए, इसलिए सेट पर कोई भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकता था, यहां तक कि खुद शाहरुख खान भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते थे।

फिल्म के पोस्टर में SRK के रियल फैंस की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। शाहरुख खान की फैन को फैंस ने बेहद प्यार दिया है।

 

फिल्म के 6 साल पूरे होने के मौके पर YASH RAJ FILM की ओर से फिल्म का एक गाना ट्वीट कर पूरी टीम को बधाई दी गई है।

calender
16 April 2022, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag