score Card

‘डॉन’ के निर्देशक चंद्रा बारोट का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रसिद्ध फिल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले सात वर्षों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित थे और मुंबई के अस्पताल में इलाजरत थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय सिनेमा को 1978 में ‘डॉन’ जैसी क्लासिक फिल्म देने वाले मशहूर निर्देशक चंद्रा बारोट का रविवार को निधन हो गया. वह पिछले सात वर्षों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. निधन के समय उनकी उम्र 86 वर्ष थी. उनकी पत्नी दीपा बारोट ने उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि उनका इलाज गुरु नानक अस्पताल में चल रहा था. इससे पहले उन्हें जसलोक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

भारतीय सिनेमा की क्लासिक सूची में शुमार ‘डॉन’

चंद्रा बारोट की फिल्म ‘डॉन’ ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन को एक नया आयाम दिया, बल्कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की क्लासिक सूची में शुमार हो गई. इस फिल्म को बाद में कई बार रीमेक किया गया. फरहान अख्तर ने 2006 में इसका रीमेक बनाया, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे.

फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर चंद्रा बारोट को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि ‘डॉन’ के निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं.

 निर्देशक के रूप में 1978 में किया डेब्यू 

चंद्रा बारोट ने अपने करियर की शुरुआत अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के साथ सहायक निर्देशक के रूप में की थी. उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘शोर’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में सहयोग किया. निर्देशक के रूप में उन्होंने 1978 में ‘डॉन’ से डेब्यू किया, जो उनकी सबसे प्रतिष्ठित फिल्म रही. इसके बाद उन्होंने 1989 में बंगाली फिल्म 'आश्रिता' का निर्देशन किया, जिसने करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

उनकी अधूरी फिल्मों में ‘नील को पकड़ना... इम्पॉसिबल’ और ‘हांगकांग वाली स्क्रिप्ट’ शामिल हैं. उन्होंने 1991 में ‘प्यार भरा दिल’ नामक फिल्म का भी निर्देशन किया था. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

calender
20 July 2025, 01:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag