score Card

‘गुंडा है ये...’, जब जया भादुड़ी ने सेट पर इस एक्टर को फटकारा... फिर कभी नहीं किया उनके साथ काम!

जया भादुड़ी ने एक बार एक एक्टर को उनके व्यवहार के लिए सेट पर कड़ी फटकार लगाई थी, खासकर जब वो बार-बार उनके कपड़ों के बारे में टिप्पणी करते थे. जया ने उन्हें गुंडा तक कह दिया और उन्हें अहंकारी भी करार दिया. हालांकि, इसके बाद जया ने कभी उनके साथ फिर से काम नहीं किया.

सदी की महान एक्ट्रेस जया भादुड़ी, जिनका नाम अब जया बच्चन है, अपनी बेबाक राय के लिए भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं. जया भादुड़ी ने हमेशा अपने विचार बिना किसी डर के सबके सामने रखे हैं, चाहे वो राजनीति हो या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दे. एक समय ऐसा था जब उन्होंने अपने सह-कलाकार को सेट पर उनकी बेजा हरकतों के लिए कड़ी फटकार लगाई थी. वो सह-कलाकार थे मशहूर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार.

ये कहानी उस वक्त की है जब जया और नंदा ने फिल्म 'शोर' के सेट पर काम किया था, जो कि मनोज कुमार द्वारा निर्देशित की जा रही थी. जया ने एक बार खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी असहज अनुभव हुआ था, खासकर जब मनोज कुमार ने उन्हें उनके कपड़ों के बारे में बार-बार टिप्पणियां की. ये बात जया के लिए काफी अपमानजनक थी और उन्होंने उस समय मनोज कुमार से सीधे तौर पर इसका विरोध किया था.

हरकतों पर जया की प्रतिक्रिया

जया के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान मनोज कुमार की नजरें और उनके बार-बार कपड़े ठीक करने की सलाह उन्हें बहुत असहज करती थी. जया ने इसे 'बुली' करार दिया और कहा कि गुंडा है क्या? इसके अलावा, जया ने ये भी बताया कि फिल्म के लिए कोई ट्रायल शो आयोजित नहीं किया गया था, जो कि उन्हें काफी बुरा लगा. वो मनोज कुमार को अहंकारी भी मानती थी. हालांकि, मनोज कुमार ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ट्रायल शो केवल एडिटिंग के लिए था और उस समय फिल्म पूरी नहीं हुई थी. उन्होंने जया को 'शोर' के लिए फिल्म 'गुड्डी' देखकर कास्ट किया था और उनके किरदार को उसी के आधार पर लिखा था.

अमिताभ के साथ रिश्ते और सेट पर उनकी मौजूदगी

फिल्म 'शोर' के दौरान, जया भादुड़ी और अमिताभ बच्चन के रिश्ते की भी शुरूआत हो चुकी थी. अमिताभ सेट पर अक्सर जया से मिलने आते थे और उनकी उपस्थिति को लेकर हमेशा ही चर्चा रहती थी. हालांकि, जया ने कभी मनोज कुमार के साथ फिर से काम नहीं किया. वहीं अमिताभ बच्चन उन्हें 'रोटी कपड़ा और मकान' में नजर आए थे, जो कि मनोज कुमार की फिल्म थी.

calender
19 March 2025, 03:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag