'क्रोध में हम मर्यादा भूल गए..', अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय से मांगी माफ़ी

अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ब्राह्मण समुदाय से माफी मांगी है. पिछले कुछ दिनों से उनकी एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद चल रहा है. उन्होंने इस टिप्पणी के लिए समुदाय से माफी मांगी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर अपना खेद व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "क्रोध में आकर मैं क्षमा की सीमा भूल गया और ब्राह्मण समुदाय को भला-बुरा कहने लगा." अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक ट्रोल को जवाब देते हुए ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद कई लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी. इतना ही नहीं, उनके खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत भी दर्ज कराई गई. इससे पहले अनुराग ने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माफी मांगी थी. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

अनुराग कश्यप की पोस्ट

'मैं गुस्से में किसी को जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा-भला कह दिया. एक ऐसा समाज जिसके लोग मेरे जीवन में निरंतर बने रहे हैं, आज भी मौजूद है, और उन्होंने मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान दिया है. आज वे सभी मेरे कारण दुःखी थे. मेरे परिवार को भी मुझसे ठेस पहुंची है. कई बुद्धिजीवी, जिनका मैं आदर करता हूं, मेरे गुस्से और मेरी बोलने की शैली से आहत हुए हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "ऐसा बयान देकर मैं स्वयं अपने मुद्दे से भटक गया हूं."

इस समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं, जिनके लिए मेरा ऐसा कहने का मतलब नहीं था. लेकिन मैंने यह बात गुस्से में लिखी थी, किसी की गंदी टिप्पणी का जवाब देते हुए. मैं अपने सभी मित्रों, परिवार और समुदाय से अपने बोलने के तरीके और अभद्र भाषा के लिए क्षमा मांगता हूं. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि ऐसा दोबारा न हो. मैं अपने गुस्से पर काबू पाऊँगी और अगर मुझे किसी मुद्दे पर बात करनी होगी तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगी. मुझे आशा है आप मुझे क्षमा कर देंगे.'

अनुराग कश्यप के परिवार को जान से मारने की धमकियां

अनुराग कश्यप के परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. 'मैं क्षमाप्रार्थी हूं. लेकिन मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए माफी मांगता हूं, जिसे गलत समझा गया और जिससे नफरत फैल गई. कोई भी कार्य या भाषण आपकी बेटी, परिवार, मित्रों और परिचितों से बड़ा नहीं है. उन्हें बलात्कार और मौत की धमकी दी जा रही है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "जो लोग खुद को सांस्कृतिक कहते हैं, वे ही यह सब कर रहे हैं."

calender
22 April 2025, 02:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag