score Card

शनि देव का नया नक्षत्र प्रवेश, इन राशियों के लिए बजने वाली है खतरे की घंटी, सावधान रहें!

28 अप्रैल 2025 को शनि देव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिससे मेष, मिथुन और कुंभ राशि वालों को सावधानी बरतनी होगी, जबकि बाकी राशियों को लाभ मिल सकता है. इस बदलाव के दौरान संयम, सतर्कता और धार्मिक उपाय ज़रूरी रहेंगे.

भगवान शनि को हिंदू धर्म में कर्मों के आधार पर फल देने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है. शनि की चाल धीमी जरूर होती है, लेकिन जब भी ये अपनी राशि या नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर स्पष्ट रूप से देखा जाता है. आने वाले दिनों में शनि देव एक बार फिर नक्षत्र बदलने जा रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होगा, वहीं कुछ के लिए ये समय चुनौतियों से भरा हो सकता है.

28 अप्रैल 2025 को शनि देव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस नक्षत्र परिवर्तन से जहां कुछ राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे, वहीं 3 राशियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है क्योंकि इन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें ये नक्षत्र परिवर्तन सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा.

मेष राशि: 

28 अप्रैल को शनि के उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने का सबसे ज्यादा प्रभाव मेष राशि पर पड़ सकता है. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उभर सकती हैं और अचानक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें और नियमित स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं. इसके साथ ही सरकारी कामों में अनावश्यक विलंब की संभावना है, जिससे तनाव बढ़ सकता है. खर्चों में वृद्धि भी आपके बजट को बिगाड़ सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बेहद जरूरी है और गुस्से पर नियंत्रण रखना इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है.

मिथुन राशि: 

मिथुन राशि वालों के लिए भी ये नक्षत्र परिवर्तन शुभ संकेत नहीं दे रहा है. इस समय अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे आर्थिक दबाव बन सकता है. महत्वपूर्ण कार्यो में अड़चनें आएंगी और घरेलू माहौल तनावपूर्ण हो सकता है. वाद-विवाद की स्थिति परिवार में बढ़ सकती है, जिससे मानसिक शांति भंग हो सकती है. इस दौरान संयम और धैर्य बनाए रखना बेहद आवश्यक है.

कुंभ राशि: 

कुंभ राशि के जातकों को अपने करियर को लेकर विशेष सतर्क रहना चाहिए. इस समय कार्यस्थल पर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और जीवन में कई मोर्चों पर चुनौतियां सामने आ सकती हैं. आपके बनाए हुए काम अचानक बिगड़ सकते हैं, इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाएं. ये समय आत्मचिंतन और धैर्य रखने का है, जल्दबाज़ी में कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें.

बाकी राशियों को मिल सकता है लाभ

जहां कुछ राशियों पर इस गोचर का नकारात्मक प्रभाव देखा जाएगा, वहीं कई राशियों के लिए ये परिवर्तन शुभ संकेत लेकर आएगा. व्यापार, करियर और निजी जीवन में उन्नति के योग बन सकते हैं. हालांकि किसी भी राशि के जातक के लिए ये सलाह दी जाती है कि वे अपनी कुंडली का विश्लेषण किसी जानकार ज्योतिषी से करवाएं और उसी आधार पर उचित उपाय अपनाएं.

शनि नक्षत्र परिवर्तन 2025: क्या करें, क्या ना करें

  • मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं

  • गरीबों को काले तिल और वस्त्र दान करें

  • शनिवार को शनि चालीसा या शनि स्तोत्र का पाठ करें

  • बिना कारण किसी से बहस करने से बचें

calender
22 April 2025, 02:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag