'यूट्यूब से सीखा सोना छिपाना, पहले कभी नहीं की तस्करी', डीआरआई से पूछताछ में रान्या राव के बड़े खुलासे

डीआरआई की पूछताछ में कन्नड अभिनेत्री रान्या राव एक के बाद एक कई बड़े खुलासे कर रही हैं. हाल ही में पूछताछ में रान्या राव ने बताया कि उसने यूट्यूब से वीडियो देखकर सोना छिपाने के बारे में सीखा है. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि इससे पहले कभी दुबई से सोना नहीं खरीदा था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि रान्या राव ने पिछले साल 30 बार शहर की यात्रा की थी, जिसमें से चार बार तो सिर्फ 15 दिनों के भीतर ही उसने हर यात्रा में कई किलो सोने की तस्करी की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सोना तस्करी मामले में रान्या राव ने बड़े खुलासे किए हैं. डीआरआई की पूछताछ में रान्या राव ने अपनी लगातार विदेश यात्राओं और सोने की तस्करी के बारे में बताया. उसने यह भी कहा कि यह पहली बार था जब दुबई से सोने की तस्करी की. उसने बताया कि यूट्यूब से सोना छिपाने के वीडियो देखे. हालांकि, राव ने यह भी कहा कि इससे पहले उसने कभी सोने की तस्करी नहीं की है. 

राव ने यह भी बताया कि इससे पहले कभी दुबई से सोना नहीं खरीदा था. उसने डीआरआई अधिकारियों को दुबई की अपनी यात्राओं के बारे में बताया, "यह पहली बार था जब मैंने दुबई से बेंगलुरु में सोने की तस्करी की थी." इससे पहले रान्या ने डीआरआई को बताया था कि वह दुबई ही नहीं यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट देशों का भी दौरा कर चुकी हैं.

15 दिनों में की कई किलो सोने की तस्करी

रिपोर्ट्स बताती हैं कि रान्या राव ने पिछले साल 30 बार शहर की यात्रा की थी, जिसमें से चार बार तो सिर्फ 15 दिनों के भीतर ही उसने हर यात्रा में कई किलो सोने की तस्करी की है. पूछताछ के दौरान दर्ज बयान में रान्या राव ने कहा कि मैं स्वीकार करती हूं कि मेरे पास से 17 सोने की छड़ें बरामद की गई थीं. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि इस कार्यवाही को यथासंभव निजी रखा जाए.

अमेरिका, यूरोप समेत की कई देशों की यात्रा

कन्नड़ अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने कई देशों की यात्रा की है. उन्होंने कहा कि मैंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व की यात्रा की है और दुबई, सऊदी अरब का दौरा किया है. राव ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. मैं एक बार फिर दोहराती हूं कि मैं चल रही जांच में सहयोग करूंगी और जब भी बुलाया जाएगा, मैं आपके सामने पेश होऊंगी. हालांकि, रान्या राव ने अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

आपको बता दें कि रान्या राव को पिछले हफ्ते बेंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. वह दुबई से लौट रही थीं और उनके पास 14.8 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए, जिसकी बाजार में कीमत करीब 12.86 करोड़ रुपये बताई गई. रान्या राव डीआरआई की हिरासत में हैं.

calender
13 March 2025, 09:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो