'मेरा तो उसका जितना बड़ा भी नहीं है...'; नीना गुप्ता ने एक्ट्रेस पर की टिप्पणी
नीना गुप्ता का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा के शो में जब वह पहुंचीं तो उन्होंने एक अभिनेत्री पर सीधी टिप्पणी कर दी. उस टिप्पणी को सुनकर लोगों को अपने कान बंद करने पड़े.

बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां जितनी अपने बोल्ड लुक के लिए मशहूर हैं, उतनी ही अपने बोल्ड बयानों के लिए भी. ऐसी ही एक अभिनेत्री जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं. वह अभिनेत्री नीना गुप्ता हैं. नीना गुप्ता हमेशा अपने बोल्ड अंदाज और बोल्ड बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. फिलहाल उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद के बारे में कमेंट करने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस की तारीफ भी करती नजर आ रही हैं. लेकिन यह टिप्पणी सुनने के बाद शो में मौजूद सभी लोग अपने कान बंद कर लेते हैं.
नीना गुप्ता का यह वीडियो उस समय का है जब वह फिल्म 'पंगा' का प्रमोशन करने के लिए कंगना रनौत के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंची थीं. कपिल ने जब शो में उनसे सवाल पूछा तो शायद उन्हें भी नहीं पता था कि नीना से उन्हें ऐसा जवाब मिल सकता है. इस वीडियो में कपिल शर्मा उनसे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, 'नीना आपके बारे में अफवाह है कि आप हॉलीवुड सीरीज 'बेवॉच' में पामेला एंडरसन का किरदार निभाना चाहती हैं.' नीना ने इस प्रश्न का उत्तर बहुत आसानी से दिया. उसने कहा, 'ओह, मेरे तो इतने बड़े नहीं हैं.' इसके बाद स्टेज पर मौजूद जस्सी गिल ने अपने हाथों से अपना चेहरा छिपा लिया और ऋचा चड्ढा ने अपने कान ढक लिए. 'पंगा' में बाल कलाकार के तौर पर नजर आए यज्ञ भसीन ने भी अपने कान ढके. क्योंकि किसी को भी अंदाजा नहीं था कि नीना ऐसा जवाब देगी.
नीना गुप्ता का ये वीडियो वायरल
कपिल ने फिर मजाक करते हुए कहा, "क्या इस शो पर कोई समझदारी भरा जवाब मिलेगा?" तो नीना ने तुरंत जवाब दिया, "आपको शाकाहारी प्रश्न भी पूछने चाहिए." इस पर कपिल ने फिर कहा- “यह सवाल शाकाहारी था” जिस पर उन्होंने फिर कहा, “पामेला का सवाल शाकाहारी नहीं हो सकता.” दोनों के बीच हुई बातचीत सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. नीना गुप्ता फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जितनी जानी जाती हैं, असल जिंदगी में वह उतनी ही मजाकिया और बेबाक हैं. नीना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. कई बार नीना को उनके कपड़ों के लिए ट्रोल भी होना पड़ता है. लेकिन कुछ लोगों को उनकी यह अडिग भविष्यवाणी पसंद आती है.
नीना हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में
नीना हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. क्रिकेट जगत के सबसे बड़े नामों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता के बीच के रिश्ते भी काफी चर्चा में रहे. उनकी एक बेटी है जिसका नाम मसाबा है. दरअसल, दोनों के अलग होने के बाद नीना ने एकल मां के रूप में अपनी बेटी का पालन-पोषण किया.