बेटी का रिश्ता तय करने से पहले हो जाएं सावधान! ऐसे पहचाने कहीं टॉक्सिक तो नहीं ससुराल

Toxic In-Laws Signs: शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, दो परिवारों का मिलन है. इसलिए बेटी का रिश्ता तय करने से पहले ये जान लेना बेहद जरूरी है कि कहीं उसके ससुराल का माहौल टॉक्सिक तो नहीं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Toxic In-Laws Signs: बेटी की शादी एक माता-पिता के लिए सबसे बड़ा फैसला होता है. हर कोई चाहता है कि उनकी बेटी उस घर में जाए जहां उसे प्यार, सम्मान और सुरक्षा मिले. लेकिन कई बार बाहरी चमक-धमक और मीठे बोलों के पीछे छिपी होती है एक 'टॉक्सिक' ससुराल की सच्चाई. ये टॉक्सिटी आपकी बेटी की जिंदगी नर्क बना सकती है. ऐसे में शादी से पहले सजग रहना और कुछ संकेतों को गंभीरता से समझना बेहद जरूरी है.

समाज में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां अच्छे घर-परिवार की दिखने वाली तस्वीर शादी के बाद एकदम बदल जाती है. दहेज की मांग, मानसिक उत्पीड़न, या फिर भावनात्मक ब्लैकमेल जैसी बातें लड़कियों को बर्बादी की कगार तक ले जाती हैं. इसलिए जरूरी है कि रिश्ते तय करने से पहले ससुराल वालों के व्यवहार और सोच को गहराई से परखा जाए.

बातचीत में बार-बार दहेज का जिक्र

अगर लड़का या उसके घरवालों की बातचीत के दौरान बार-बार "सहायता", "सपोर्ट", या "कुछ देने की परंपरा" जैसे शब्द आते हैं, तो समझ लें कि कहीं न कहीं दहेज की अपेक्षा की जा रही है. भले ही वह सीधे-सीधे दहेज न कहें, लेकिन यह एक खतरनाक संकेत हो सकता है.

लड़के का कंट्रोलिंग नेचर

अगर लड़का छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करता है, या हर बात में टोकता है, लड़की की हर गतिविधि पर नियंत्रण रखना चाहता है, तो यह टॉक्सिक रिलेशनशिप की ओर इशारा करता है. शादी से पहले ऐसी प्रवृत्तियों को नजरअंदाज करना भविष्य में भारी पड़ सकता है.

लड़की की पढ़ाई या करियर को हल्के में लेना

अगर ससुराल वाले लड़की की पढ़ाई या करियर को महत्व नहीं देते, उसे घर की जिम्मेदारियों तक सीमित रखना चाहते हैं, तो यह दर्शाता है कि उनकी सोच संकीर्ण है. ऐसे लोग शादी के बाद लड़की के आत्मनिर्भर बनने में रोड़े अटका सकते हैं.

लड़की की राय को महत्व न देना

शादी की बातचीत के दौरान अगर लड़की की इच्छाओं, पसंद-नापसंद या फैसलों को अहमियत नहीं दी जा रही, तो ये स्पष्ट करता है कि शादी के बाद भी उसकी आवाज को दबा दिया जाएगा.

परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सम्मान की कमी

अगर पहली ही मुलाकात में ससुराल पक्ष के लोग एक-दूसरे की बुराई करते हैं या एक-दूसरे को नीचा दिखाते हैं, तो यह साफ संकेत है कि वह परिवार भीतर से एकजुट नहीं है. ऐसा माहौल लड़की के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.

calender
16 April 2025, 02:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag