score Card

‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ में टॉम क्रूज के एक्शन ने किया हैरान, दर्शकों ने दी ‘ब्लॉकबस्टर’ रेटिंग!

टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के एक्शन सीन्स, स्टंट और टॉम क्रूज की परफॉर्मेंस की जबरदस्त सराहना हो रही है, जो इसे एक ब्लॉकबस्टर हिट बना रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Mission Impossible 8 Twitter Review:  ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ 17 मई को भारत में बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है, और फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. यह फिल्म टॉम क्रूज के लीजेंडरी किरदार एथन हंट का आखिरी सफर है, और यही वजह है कि दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. फिल्म के लंबे एक्शन दृश्यों, रोमांचक स्टंट्स और दिल दहला देने वाले मिशनों के बाद यह फ्रैंचाइज़ी अपने फाइनल चैप्टर तक पहुंच गई है. फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू की बाढ़ आ गई है और कई दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की है.

फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा बनाई गई, 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का भारत में पहले रिलीज होने के बाद फैंस ने इसे बेहद पसंद किया है. यह फिल्म 23 मई को यूएस सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फ्रैंचाइज़ी की इस अंतिम फिल्म की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक है. टेंशन, स्टंट्स, निर्देशन, संपादन, सभी कुछ परफेक्शन के करीब है. टॉम क्रूज़ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है, और प्रोडक्शन की गुणवत्ता बेहतरीन है. यह फिल्म माइंड-ब्लोइंग एक्सपीरियंस देती है.”

फ्रैंचाइज़ी का संतोषजनक समापन

दूसरे एक यूजर ने इसे फ्रैंचाइज़ी का संतोषजनक समापन बताया. उन्होंने कहा, "मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग पूरी फ्रैंचाइज़ी का एक बेहतरीन अंत है. इस फिल्म में एथन हंट के कई घटनाक्रम और उनके आदर्श वाक्य की यादें हैं. टॉम क्रूज़ अब भी उतनी ही तेजी से दौड़ते हैं जितनी वह 30 साल पहले दौड़ा करते थे. तीसरे एक्ट में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं, हालांकि वहां तक पहुंचने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन अंत में आप फिल्म के लिए टॉम क्रूज़ की मेहनत की सराहना करेंगे."

फिल्म का शानदार प्रीमियर

फिल्म के रिलीज से पहले, ‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ का वर्ल्ड प्रीमियर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इस दौरान, पूरी कास्ट ने रेड कार्पेट पर चमक बिखेरी और दर्शकों ने टॉम क्रूज़ के लिए पांच मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉम क्रूज़ इवेंट के दौरान भावुक हो गए थे और फैंस ने फ्रैंचाइज़ी के इस आखिरी चैप्टर के महत्व को महसूस किया.

फिल्म के बारे में

‘मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग’ में दर्शकों को टॉम क्रूज़ की शानदार एक्टिंग और बेहतरीन एक्शन दृश्यों का एक बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. यह फिल्म न केवल रोमांचक है, बल्कि इसे देखने के बाद दर्शक एक तरह से इस फ्रैंचाइज़ी के अंत का एहसास करते हैं. फिल्म का अंतिम चैप्टर इस फिल्म को और भी खास बनाता है, और यह दर्शकों को एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव प्रदान करता है.

calender
17 May 2025, 05:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag