score Card

'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति का एक्सीडेंट, ICU में भर्ती, सदमे में पूरा परिवार

'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस प्रीति जांगियानी के पति का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे की जानकारी शनिवार सुबह सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति जांगियानी के पति परवीन डबास का आईसीयू में इलाज चल रहा है. उस वक्त प्रीति भी अपने पति के साथ थीं. मिली जानकारी के मुताबिक परवीन डबास खुद कार चला रहे थे. दुर्घटना के बारे में अभी कोई और जानकारी जारी नहीं की गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस प्रीति जांगियानी के पति का एक्सीडेंट हो गया है. हादसे की जानकारी शनिवार सुबह सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति जांगियानी के पति परवीन डबास का आईसीयू में इलाज चल रहा है. उस वक्त प्रीति भी अपने पति के साथ थीं. मिली जानकारी के मुताबिक परवीन डबास खुद कार चला रहे थे. दुर्घटना के बारे में अभी कोई और जानकारी जारी नहीं की गई है.

परवीन के हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के एक सदस्य ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान गोपनीयता का अनुरोध किया है. 'प्रो पांजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास को शनिवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में आईसीयू में हैं.'

परवीन गंभीर रूप से घायल

जानकारी सामने आई है कि फिलहाल परवीन डबास की देखभाल डॉक्टर कर रहे हैं. परवीन डबास के एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस के फैंस ने भी चिंता जाहिर की है. इस पर प्रीति ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक परवीन गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.

परबीन डबास की फिल्में

परबीन डबास फिल्म 'खोसला का घोसला' से सुर्खियों में आईं. उन्होंने 'रागिनी एमएमएस 2', 'इंदु सरकार' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

calender
21 September 2024, 06:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag