score Card

'BJP झूठ फैला रही है', राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों को लेकर दिए गए अपने बयान पर तोड़ी चुप्पी

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिखों को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर सफाई फी है. उन्होंने कहा है कि हमेशा की तरह भाजपा झूठ का सहारा ले रही है. वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं, क्योंकि वे सच बर्दाश्त नहीं कर सकते.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिखों को लेकर बयान दिया था. जिसको लेकर सियासी गलियारों में विवाद देखा गया था. राहुल के इस बयान के लिए भारतीय जनता पार्टी निशाना साधने का काम कर रही है. इस बीच अब  राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान सिखों पर की गई टिप्पणी को लेकर हुई आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है. कांग्रेस नेता ने एक पोस्ट में कहा कि भाजपा झूठ का सहारा ले रही है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा,  'हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है. वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं, क्योंकि वे सच बर्दाश्त नहीं कर सकते. लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं: विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम.'

क्या बोले राहुल गांधी?

इस बीच राहुल गांधी ने यह भी सवाल उठाया कि क्या उनकी टिप्पणी में कुछ गलत था, उन्होंने पूछा, 'मैं भारत और विदेशों में हर सिख भाई और बहन से पूछना चाहता हूं. क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का स्वतंत्र रूप से पालन कर सके? 'हमेशा की तरह, बीजेपी झूठ का सहारा ले रही है.'

राहुल गांधी ने अमेरिका में दिया था ये बयान 

राहुल गांधी ने 10 सितंबर को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'लड़ाई इस बारे में है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी पहनने की अनुमति है, या क्या भारत में एक सिख को कड़ा पहनने की अनुमति है, या क्या एक सिख गुरुद्वारा जाने में सक्षम होगा. लड़ाई इसी बारे में है. और यह सभी धर्मों के लिए है.'

calender
21 September 2024, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag