'मेरे शरीर का गलत इस्तेमाल', वन नाइट स्टैंड को लेकर एक्ट्रेस का बड़ा बयान
शादीशुदा सिंगर के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी इस एक्ट्रेस ने वन नाइट स्टैंड को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा 'मैंने अपने शरीर का गलत इस्तेमाल किया.', एक्ट्रेस के इस बयान की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है.

चमचमाती दुनिया में कई अभिनेत्रियां हैं जो अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं अभिनेत्री कुनिका सदानंद. एक इंटरव्यू में कुनिका ने शादीशुदा सिंगर कुमार सानू के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने सिचुएशनिज्म और वन नाइट स्टैंड को लेकर भी बड़ा बयान दिया. अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में कहा था, "मैं अपने शरीर का दुरुपयोग कभी नहीं होने दूंगी."
अभिनेत्री ने रिलेशनशिप के बारे में कहा , 'मैंने कभी भी किसी रिलेशनशिप को वन-नाइट स्टैंड तक सीमित नहीं रखा है. किसी रिश्ते में रहते हुए, मैं हमेशा उस व्यक्ति के साथ भविष्य के बारे में सोचता रहता था. मुझे एक रात का रिश्ता या लाभकारी रिश्ते बिल्कुल पसंद नहीं हैं.'
कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थीं कुनिका
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं अपने दिमाग और अपने शरीर का इतना सम्मान करती हूं कि मैं अपने शरीर का गलत इस्तेमाल नहीं होने दूंगी.' यदि मैं हर चीज में हूं, तो यह सब भविष्य के लिए ही होगा. अगर रिश्ता खत्म हो गया तो मैं उनकी यादों के सहारे अपनी जिंदगी जी सकती हूं.' सिंगर कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप में थीं कुनिका.
कुमार सानू के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी
एक इंटरव्यू में कुनिका ने खुद कुमार सानू के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी थी . पहले ही इंटरव्यू में अभिनेत्री कुमार सानू पर मोहित हो गई थीं. अभिनेत्री ने कहा, 'एक बार मैं ऊटी में शूटिंग कर रही थी, तभी गायक वहां छुट्टियां मनाने आए थे.' 'जब कुमार सानू का अपनी पत्नी रीता से झगड़ा चल रहा था, तब वह अपनी बहन के परिवार के साथ ऊटी आए थे. हमने साथ बैठकर ड्रिंक भी ली. उसके बाद कुमार सोनू खिड़की से बाहर कूदने वाला था. फिर हमने उन्हें नीचे उतार लिया. उस घटना के बाद हमारा रिश्ता और मजबूत हो गया.'
5 साल तक एक दूसरे को डेट किया
रिपोर्ट्स के मुताबिक घर में अनबन के बाद कुमार सानू अपनी पत्नी से अलग हो गए और कुनिका के साथ रिलेशनशिप में आ गए. दोनों ने लगभग 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया. लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार नहीं किया. रिश्ते के बारे में कुनिका ने कहा, 'मैं उनके लिए उनकी पत्नी की तरह थी. मैं भी उन्हें अपना पति मानती थी.' लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला.


