'हम अभी भी...', एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद बोली सायरा बानो, 'एक्स-वाइफ' कहे जाने पर तोड़ी चुप्पी!
ऑस्कर विजेता एआर रहमान को तबीयत बिगड़ने पर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उनकी पत्नी सायरा बानो ने वॉइस नोट जारी कर बताया कि वे अब भी कानूनी रूप से पति-पत्नी हैं, बस स्वास्थ्य कारणों से अलग रह रही हैं, इसलिए उन्हें 'एक्स-वाइफ' ना कहा जाए.

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. इस बीच, उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपने और रहमान के रिश्ते को लेकर एक अहम बयान दिया है, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें 'एक्स-वाइफ' ना कहा जाए.
'हम अब भी पति-पत्नी हैं'- सायरा बानो
सायरा बानो ने एक वॉइस नोट जारी करते हुए रहमान की सेहत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि अस्सलामु अलैकुम, मैंने सुना कि उन्हें सीने में दर्द हुआ और एंजियोग्राफी की गई, लेकिन अल्लाह के करम से अब वह ठीक हैं.
आगे कहा कि मैं आप सबसे गुजारिश करना चाहती हूं कि हमें आधिकारिक रूप से तलाक नहीं हुआ है, हम अब भी पति-पत्नी हैं. बस, मैं पिछले दो सालों से अपनी तबीयत के कारण अलग रह रही थी ताकि उन्हें कोई अतिरिक्त तनाव ना हो. लेकिन कृपया मुझे 'एक्स-वाइफ' ना कहें. मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं और मैं उनके परिवार से भी ये कहना चाहती हूं कि उन्हें किसी भी तरह का मानसिक दबाव ना दें और उनकी देखभाल करें. अल्लाह हाफिज.
डिहाइड्रेशन के कारण बिगड़ी तबीयत
रहमान के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी हालत रमज़ान के दौरान उपवास रखने और डिहाइड्रेशन की वजह से बिगड़ गई थी. उन्होंने बताया कि रहमान लंदन से लौटने के बाद अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में जांच करवाई. डॉक्टरों ने बताया कि ये डिहाइड्रेशन के कारण हुआ था, क्योंकि वह रमजान के दौरान रोजे भी रख रहे थे.
एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक की खबर
पिछले साल, एआर रहमान और सायरा बानो ने अपने तलाक की घोषणा की थी, जिससे उनका 29 साल पुराना रिश्ता टूट गया. उनके तीन बच्चे हैं – बेटा एआर अमीन और दो बेटियां खातिजा रहमान और रहीमा रहमान. जब तलाक की खबर सामने आई थी, तब रहमान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया था. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा था कि हमने 30 साल पूरे करने की उम्मीद की थी, लेकिन हर चीज का एक अनदेखा अंत होता है. टूटी हुई भावनाओं का बोझ उठाना कठिन होता है, लेकिन इस बिखराव में भी हम अर्थ तलाशते हैं. हम इस नाजुक समय में अपनी निजता बनाए रखने के लिए अपने दोस्तों के आभारी हैं.


