score Card

'नीच हो, नीच ही मरोगे...', जब बौखलाए जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स की लगा दी क्लास

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत अपने नाम की है. जिसे लेकर, जावेद अख्तर ने विराट कोहली की सराहना करते हुए ट्वीट किया, लेकिन ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया, तो उन्होंने इस पर करारा जवाब दिया.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज अपने नाम की. ये मुकाबला दुबई में खेला गया और इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया.भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस यादगार पल को सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं नेशनल अवॉर्ड विजेता मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

जावेद अख्तर का ट्वीट और ट्रोलर्स का हमला

जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया की इस शानदार जीत का जश्न मनाते हुए विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया- विराट कोहली जिंदाबाद, हमें आप पर बहुत गर्व है. हालांकि, कुछ लोगों को उनका ये ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे लेकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जावेद, बाबर के अब्बा कोहली हैं, बोलो जय श्री राम. जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं और उन्होंने इस ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए लिखा- मैं तो सिर्फ इतना कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे. तुम क्या जानो देशप्रेम क्या होता है.

जावेद अख्तर का करारा जवाब

एक अन्य यूजर ने भी उन पर कटाक्ष करते हुए लिखा- आज सूरज कहां से निकला? अंदर से दुख हो रहा होगा आपको? इस पर जावेद अख्तर ने इतिहास की याद दिलाते हुए जवाब दिया- बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे लोग आज़ादी की लड़ाई में जेल और काला पानी की सजा काट रहे थे. मेरी रगों में देशभक्ती का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का. इस अंतर को मत भूलना. 

हमेशा बेबाक रहने वाले जावेद अख्तर

जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं.वे सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखते हैं, जिसकी वजह से वे अक्सर चर्चा में रहते हैं. जावेद अख्तर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है.उन्होंने ‘शोले’, ‘ज़ंजीर’, ‘डॉन’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘नमस्ते लंदन’ जैसी कई आइकॉनिक फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है.अपने योगदान के लिए उन्हें फिल्मफेयर, नेशनल अवॉर्ड और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है. 

calender
24 February 2025, 04:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag