score Card

2 इडली, 3 वड़े सिर्फ 35 रुपये में... जब चेन्नई के एक स्टॉल पर पहुंचे सोनू सूद, डोसा बनाने की कोशिश

सोनू सूद, चेन्नई के एक स्ट्रीट फूड स्टॉल पर गए जहां उन्होंने स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजन खाए और खुद डोसा बनाने की कोशिश की. जिससे उनका अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने फूड स्टॉल की मालिक शांति से मुलाकात की और डिस्काउंट के साथ इडली, वड़ा का आनंद भी लिया.

सोनू सूद एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने नेक कामों के लिए चर्चा में रहते हैं. वो सिर्फ गरीबों और जरूरतमंदों की मदद ही नहीं करते, बल्कि छोटे व्यापारों को भी बढ़ावा देते हैं. हालहीं में उन्होंने कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब वो चेन्नई के एक स्ट्रीट फूड स्टॉल पर पहुंचे तो उन्होंने स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजन खाए और खुद डोसा बनाने की कोशिश की. यहीं पहल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. इस बार सोनू सूद एक फूड स्टॉल की मालिक, शांति के साथ नजर आए. इस अनुभव को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें लिखा गया कि MeriIdli Sambar Ki Dukaan (मेरी इडली सांबर की दुकान). 

सोनू सूद का फूड स्टॉल पर बेहतरीन अनुभव

वीडियो की शुरुआत में सोनू सूद फूड स्टॉल की मालिक शांति से परिचय कराते हैं, जो स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजन तैयार करती हैं. इसके बाद, किचन काउंटर की तरफ कैमरा मुड़ता है, तो नारियल की चटनी, सांबर और इडली से भरे बकेट दिखाई देती हैं. सोनू सूद इडली और वड़ा का प्लेट हाथ में पकड़े हुए बता रहे हैं कि 3 इडली और 2 वड़े की कीमत सिर्फ 35 रुपये है. कीमत सुनकर यकीन नहीं हो रहा हैं. फिर शांति उन्हें 30 रुपये का डिस्काउंट देती हैं.

सोनू सूद ने बनाया डोसा

शांति बताती हैं कि एक डोसा की कीमत 15 रुपये है, लेकिन सोनू सूद ने मजाक करते हुए उसकी कीमत 30 रुपये कर दी. इसके बाद, उन्होंने डोसा अपने टीम के सदस्य को सर्व भी किया.

बताते चलें कि पिछले साल सोनू सूद हैदराबाद में प्रसिद्ध फूड वेंडर कुमारी आंटी के पास गए थे. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में सोनू सूद कुमारी आंटी से मिलते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मैं कुमारी आंटी के साथ हूं. हमने उनके बारे में बहुत सुना है. वो एक आत्मनिर्भर महिला हैं. हम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं, हम बात करते हैं कि हर किसी को अपने परिवार के लिए मेहनत करनी चाहिए. कुमारी आंटी इसका बेहतरीन उदाहरण हैं.

calender
02 March 2025, 01:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag