28 किलो सोना, 1250 किलो चांदी... भारत की इस अमीर एक्ट्रेस का नाम जानकर चौंक जाएंगे
एक ऐसी एक्ट्रेस, जो पहले तमिल सिनेमा की सुपरस्टार रही, बाद में राजनीति में कदम रखकर 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं. उनके पास 900 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जिसमें 10,000 से ज्यादा साड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 1250 किलोग्राम चांदी और 28 किलोग्राम सोना शामिल था.

हाल ही में जूही चावला को भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बताया गया, जिनकी कुल संपत्ति 4600 करोड़ रुपये आंकी गई. लेकिन अगर कुछ साल पीछे नजर डालें, तो एक ऐसी एक्ट्रेस भी थी, जिनकी संपत्ति और रुतबा आज की तुलना में कहीं ज्यादा था. इस एक्ट्रेस ने ना केवल एक्टिंग, बल्कि राजनीति में भी अपनी पहचान से हर किसी को चौंका दिया था.
तमिल सिनेमा की सुपरस्टार
हम बात कर रहे हैं तमिल सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जयललिता की, जिन्होंने 1960 के दशक में अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया. जयललिता का फिल्मी करियर दो दशकों तक चला, जिसमें उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी. इसके बाद, उन्होंने राजनीति में कदम रखा और अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई.
राजनीति में कदम और ‘अम्मा’ बनने का सफर
जयललिता ने 1982 में अभिनय को अलविदा कहकर राजनीति में कदम रखा. हालांकि यह सफर उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद राजनीति में अपनी जगह बनाई और जनता के बीच 'अम्मा' के नाम से पहचानी जाने लगी. उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि वे 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं.
करोड़ों की संपत्ति और आलीशान जीवनशैली
जयललिता की संपत्ति केवल फिल्मों से नहीं, बल्कि राजनीति में आने के बाद भी तेजी से बढ़ी. जब 2016 में उनका निधन हुआ, तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 900 करोड़ रुपये आंकी गई थी. उनके घर पर पड़े छापों में चौंकाने वाले खुलासे हुए:
10,000 से ज्यादा साड़ियां और 750 जोड़ी जूते
800 किलोग्राम चांदी और 28 किलोग्राम सोना
2016 की एक जांच में 1250 किलोग्राम चांदी और 21 किलोग्राम सोना भी पाया गया


