score Card

ऋतिक या रजनीकांत...किसका है बॉक्स ऑफिस पर जलवा? 7वें दिन का रिजल्ट आया सामने

रजनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर 222.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'वॉर 2' को पीछे छोड़ दिया, जिसने 199 करोड़ रुपये कमाए. दोनों फिल्मों के बीच सातवें दिन के कलेक्शन के हिसाब से 'कुली' आगे है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Coolie vs War 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली' दर्शकों से खूब प्यार पा रही है. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और थलाइवा के फैंस उन्हें एक्शन मोड में देखने के लिए बेताब थे. 'कुली' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' भी थियेटर में आई. जब दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं, तो स्वाभाविक रूप से बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच तगड़ी टक्कर होती है. अब दोनों फिल्मों के सातवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिससे यह पता चलता है कि कौन सी फिल्म इस मुकाबले में आगे निकली है.

'कुली' का शानदार प्रदर्शन

रजनीकांत की 'कुली' ने ओपनिंग डे पर शानदार 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन, श्रुति हासन और आमिर खान भी विशेष कैमियो करते नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये है, जिसमें रजनीकांत की फीस 200 करोड़ रुपये थी. अब तक 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है और सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये और कमाए हैं. इस तरह 'कुली' का अब तक का कुल कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 222.5 करोड़ रुपये हो गया है.

'वॉर 2' की कमाई में कमी

वहीं, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' भी दर्शकों के बीच काफी चर्चित है, लेकिन इस फिल्म का प्रदर्शन 'कुली' के मुकाबले थोड़ा कमजोर रहा है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'वॉर 2' का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फिल्म में ऋतिक, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, टाइगर श्रॉफ और आशुतोष राणा जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. 'वॉर 2' ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, गुरुवार के दिन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'वॉर 2' ने 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की. अब तक इसका कुल कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 199 करोड़ रुपये हो गया है.

इस आंकड़े से साफ है कि 'कुली' ने 'वॉर 2' को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है और बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है.

calender
21 August 2025, 07:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag