'ना उसका बाप हूं, ना ही बॉयफ्रेंड', आमिर खान ने फातिमा सना शेख संग रिश्तों की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
आमिर खान ने फातिमा सना शेख से जुड़ी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा बयान दिया जिसने सबको चौंका दिया. क्या वाकई दोनों के बीच कुछ है या ये महज एक गलतफहमी है? जिसका जवाब खुद आमिर खान ने दिया है.

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में बने रहे. फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छूने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. प्रमोशन के दौरान आमिर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी को लेकर भी खुलकर बातें कीं. इसी सिलसिले में उन्होंने एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ जुड़ रहे अपने नाम पर भी चुप्पी तोड़ी है.
‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जैसी फिल्मों में आमिर और फातिमा साथ नजर आ चुके हैं, जिसके बाद दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें लगातार तूल पकड़ती रहीं. अब आमिर ने एक इंटरव्यू में इन तमाम अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए पूरी सच्चाई सामने रखी है.
अफवाहों पर आमिर का करारा जवाब
आमिर खान ने कहा कि मैं इन सब बातों पर विश्वास नहीं करता. मैं ना ही उसका बाप हूं, ना ही उसका बॉयफ्रेंड हूं. हम लोग फिल्म बना रहे हैं भाई. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि दर्शकों को कलाकारों की भूमिकाएं समझने की परिपक्वता है. इसके उदाहरण में उन्होंने अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान का जिक्र करते हुए बताया कि वे भी एक ही करियर में मां-बेटे और प्रेमी-प्रेमिका जैसे किरदार निभा चुके हैं.
फिल्म में क्यों हटाया गया था रोमांटिक सीन?
2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फातिमा सना शेख ने 'जफीरा' का किरदार निभाया था जबकि आमिर 'फिरंगी मल्ला' बने थे. दोनों के बीच एक रोमांटिक ट्रैक भी फिल्म में रखा गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया. इस पर आमिर ने बताया कि निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य और निर्माता आदित्य चोपड़ा ने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वो सीन हटाने का फैसला लिया, क्योंकि इससे पहले ‘दंगल’ में दोनों ने बाप-बेटी का रिश्ता निभाया था.
दीपिका, आलिया और श्रद्धा ने ठुकराया था रोल
आमिर ने ये भी खुलासा किया कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में फातिमा को लेने से पहले दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों को ये रोल ऑफर किया गया था, लेकिन सभी ने मना कर दिया. इसके बाद, जब फातिमा ने ऑडिशन दिया, तो उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी कि उन्हें फाइनल कर लिया गया.
अफेयर की अफवाहें और तलाक की चर्चा
आमिर और फातिमा के बीच रिश्तों की अफवाहें फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उड़ने लगी थीं, खासकर तब जब 2021 में आमिर ने किरण राव से तलाक लिया. मीडिया में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आमिर और फातिमा के रिश्ते के चलते तलाक हुआ. हालांकि इन बातों पर दोनों कलाकारों ने पहले ही प्रतिक्रिया दी है.
फातिमा सना शेख ने 2021 में दिए एक इंटरव्यू में इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि लोग मेरे बारे में गलत बातें लिखते हैं, जो मुझे परेशान करती हैं, लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है.


