score Card

20 साल बाद आमिर और सोनाली की जोड़ी का कमबैक? सरफरोश 2 पर आया बयान

हाल ही में अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने सरफरोश के सीक्वल को लेकर अहम जानकारी साझा की. उन्होंने यह साफ कर दिया कि सरफरोश 2 पर काम चल रहा है और इस परियोजना को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं आमिर ने इस बारे में क्या कहा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अभिनेता आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं. वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर खासा चर्चा में हैं और जोर-शोर से इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं. लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाए रखने के बाद आमिर की सक्रियता ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है कि वह आगे और कौन-सी फिल्मों में नजर आएंगे.

सरफरोश का सीक्वल 

हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी लोकप्रिय फिल्म सरफरोश के सीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सरफरोश 2 पर फिलहाल काम चल रहा है और वह इसे लेकर गंभीरता से सोच रहे हैं. आमिर के अनुसार, जब आप एक बेहतरीन फिल्म बना चुके होते हैं, तो आप उसके नाम का सिर्फ फायदा नहीं उठाना चाहते. आप तभी सीक्वल बनाते हैं जब लगता है कि आप इसकी जिम्मेदारी उठा सकते हैं और कहानी उसके लायक है.

आमिर ने यह भी साफ किया कि वह तब तक इस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ाएंगे जब तक स्क्रिप्ट पूरी तरह से संतोषजनक नहीं बन जाती. उनके मुताबिक, यह किसी भी फिल्म के साथ हो सकता है, जैसे अंदाज़ अपना अपना या सरफरोश. लेकिन जब तक कहानी दमदार न हो, तब तक आगे बढ़ना सही नहीं है.

साल 1999 में रिलीज़ हुई थी सरफरोश 

बता दें कि सरफरोश साल 1999 में रिलीज़ हुई थी और इसे जॉन मैथ्यू मैथन ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में आमिर खान ने ईमानदार और देशभक्त एसीपी अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था, जो सीमा पार से आतंकवाद के खतरे से जूझता है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली थी और यह बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी. अब सरफरोश 2 की खबर ने फैंस की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है. हालांकि फिल्म कब तक फ्लोर पर जाएगी, इसका फैसला स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही किया जाएगा.

calender
06 June 2025, 06:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag