score Card

"मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी आराध्या..." अभिषेक ने अमिताभ और ऐश्वर्या से तुलना पर दिया जवाब

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने करियर के 25 साल पूरे किए हैं, अक्सर अपने पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन से तुलना के कारण सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि, अब अभिषेक ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अब इन तुलनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह पूरी तरह "प्रतिरक्षित" हो चुके हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, जिन्होंने हाल ही में अपने करियर के 25 साल पूरे किए, अक्सर अपने पिता अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन से तुलना किए जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि, अब अभिनेता ने इस विषय पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिषेक का कहना है कि उन्हें इन तुलनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह इनसे पूरी तरह "प्रतिरक्षित" हो चुके हैं.

एक इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी तुलना भले ही बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन या विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से की जाए, वह इसे सम्मान के तौर पर लेते हैं. अभिषेक ने कहा कि वह अपने परिवार और उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं. 

"मेरी तुलना सर्वश्रेष्ठ से हो रही है, यही गर्व की बात है"

अभिषेक बच्चन ने CNBC-TV18 से बातचीत में बताया कि अपने पिता और पत्नी के साथ तुलना को वह बेहद सकारात्मक नजरिए से देखते हैं. उन्होंने कहा, "यदि आप मेरी तुलना मेरे पिता से कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप मेरी तुलना सर्वश्रेष्ठ से कर रहे हैं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है."  

उन्होंने आगे कहा, "मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी- ये सब मेरे परिवार हैं. मुझे उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. मेरे पिता, जो 82 साल की उम्र में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और केबीसी की शूटिंग में व्यस्त हैं, एक उदाहरण पेश कर रहे हैं. मैं भी उनकी तरह बनना चाहता हूं."

25 साल के करियर में तुलना का सामना

अभिषेक ने अपने 25 साल लंबे करियर में लगातार इन तुलनाओं का सामना किया है. हालांकि, अब वह इन बातों से प्रभावित नहीं होते. उन्होंने कहा कि समय के साथ उन्होंने यह समझ लिया है कि यह तुलना उनकी काबिलियत का प्रमाण है.  

शादी की अफवाहों पर भी की बात

पिछले कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी में समस्याओं की अफवाहें उड़ रही थी. इस पर अभिनेता ने बिना किसी सीधा बयान दिए, अपने व्यवहार से जवाब दिया. हाल ही में दोनों को मुंबई में एक शादी समारोह में साथ देखा गया, जिसने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. 

फिल्मी करियर में भी चमक बरकरार

अभिषेक बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "आई वांट टू टॉक" ने समीक्षकों से काफी तारीफें बटोरी हैं. यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है. अभिषेक बच्चन ने अपने पिता और पत्नी से तुलना को सकारात्मक नजरिए से देखा है और इसे अपने जीवन का एक अहम हिस्सा माना है. उनका मानना है कि अगर उनकी तुलना दिग्गजों से की जा रही है, तो यह उनकी काबिलियत का सम्मान है.

calender
18 January 2025, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag