score Card

डॉ. एलिजाबेथ के लिए अभिनेता बाला ने जताई चिंता, बोले- मेरी प्रार्थनाएं साथ हैं

एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अभिनेता बाला और उनकी पत्नी कोकिला ने बाला की पूर्व पत्नी एलिजाबेथ उदयन की सलामती के लिए प्रार्थना की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान टेकऑफ़ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 242 लोगों में से 241 यात्रियों की मौत हो गई. विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल परिसर में गिरा, जहां कई छात्र, स्टाफ और आम लोग प्रभावित हुए. अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर एलिजाबेथ उदयन इस हादसे के दौरान वहां मौजूद थीं.

अभिनेता बाला ने व्यक्त की चिंता 

प्रसिद्ध अभिनेता बाला, जो डॉ. एलिजाबेथ के पूर्व पति हैं, उन्होंने हादसे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने अपनी वर्तमान पत्नी कोकिला के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना की खबर ने हमें स्तब्ध कर दिया है. हम इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने डॉ. एलिजाबेथ के लिए विशेष रूप से प्रार्थना की और उनके सुरक्षित होने की कामना की. बाला और एलिजाबेथ का विवाह 2021 में हुआ था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. बाला ने 2024 में कोकिला से शादी की.

वहीं, डॉ. एलिजाबेथ ने हादसे के कुछ समय बाद फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे सुरक्षित हैं. उन्होंने लिखा कि हमारे कॉलेज परिसर में विमान गिरा है. कृपया इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना करें. कई सहकर्मी और छात्र इस हादसे में मारे गए या घायल हुए हैं. एलिजाबेथ वर्तमान में ट्रांसमिशन मेडिसिन में पोस्टग्रेजुएशन कर रही हैं.

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 12 साल पुराना बोइंग 787-8 विमान दोपहर 1:38 बजे रवाना हुआ था. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. हादसे में एकमात्र बचे व्यक्ति की पहचान भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक के रूप में हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

calender
13 June 2025, 05:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag