score Card

शूटिंग पर नहीं पहुंचा एक्टर, फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो मिली डेड बॉडी, इस फेमस अभिनेता का हुआ निधन, सदमे में परिवार

हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का बीते दिन निधन हो गया है. एक्टर की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. योगेश के यूं अचानक चले जाने से हर कोई शॉक में है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मनोरंजन की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है. हिंदी टीवी सीरियल और मराठी फिल्मों में काम करनेवाले फेमस एक्टर योगेश महाजन का 19 जनवरी को निधन हो गया. एक्टर की मौत हार्ट अटैक से हुई है.योगेश के यूं अचानक चले जाने से हर कोई शॉक में है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है. 

योगेश महाजन के परिवार की ओर से सूचना

महाजन परिवार की ओर से योगेश महाजन की अंतिम यात्रा को लेकर जानकारी शेयर की गई है. उन्होंने लिखा, 'हमें बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अचानक हमारे चहेते योगेश महाजन की मृत्यु हो गई.' रविराव, 19 जनवरी 2025 को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. यह हमारे पूरे परिवार, रिश्तादारों और दोस्तों के लिए भयानक सदमा है.''

कई हिंदी सीरियल की शूटिंग में थे बिजी

योगेश महाजन ने कई मराठी फिल्मों के अलावा कई हिंदी पौराणिक धारावाहिकों से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. योगेश हिंदी सीरियल 'शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव' की शूटिंग के लिए उमरगांव में थे. इस सीरियल में उन्होंने शुक्राचार्य का किरदार निभाया था. 

क्या हुआ था योगेश के साथ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम जैसे ही 'शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव' की शूटिंग खत्म हुई, योगेश की तबीयत खराब होने लगी थी. इसलिए वह डॉक्टर के पास गए और दवाई ली. रात में वह होटल के कमरे में सोए, लेकिन रविवार सुबह शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आए. इसके बाद उनके धारावाहिक के टीम के कई सदस्यों ने उन्हें फोन से कान्टेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, जब उनके कमरे का दरवाजा खोला गया, तो वह बिस्तर पर थे. वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.

जलगांव के रहने वाले थे योगेश

योगेश का जन्म सितंबर 1976 में जलगांव के एक किसान परिवार में हुआ था. अभिनय में कोई गॉडफादर ना होने पर भी योगेश ने अपनी मेहनत और लगन के दमपर अपनी पहचान मराठी, हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में बनाई. मनोरंजन जगत से पहले वह भारतीय सेना में थे. उन्होंने भोजपुरी से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने 'मुंबईचे शहाणे', 'समसारची माया' जैसी कई मराठी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.   

calender
20 January 2025, 01:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag