एक्टर गोविंदा पर पत्नी सुनीता ने लगाए गंभीर आरोप, बांद्रा कोर्ट में अर्जी
अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में दरार की चर्चा एक फिर होने लगी हैं, क्योंकि सुनीता ने दिसंबर 2024 में धोखा, क्रूरता और परित्याग के आरोप लगाकर तलाक की अर्जी दाखिल की.
Govinda Sunita Ahuja News: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है. लंबे समय से उनके अलगाव की खबरें चर्चा में थीं, जिन्हें सुनीता ने कई बार नकारा था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर 2024 में सुनीता ने गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की. जानकारी के अनुसार, सुनीता ने 5 दिसंबर 2024 को हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13(1)(i), (ia) और (ib) के तहत केस दर्ज किया, जिसमें उन्होंने अभिनेता पर धोखा (एडल्ट्री), क्रूरता और परित्याग का आरोप लगाया. कोर्ट से समन भेजे जाने के बावजूद गोविंदा अधिकतर सुनवाइयों और काउंसलिंग सेशन्स में मौजूद नहीं रहे. पहले तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने मीडिया से कहा था- पॉजिटिव है या निगेटिव है, पॉजिटिव है मुझे पता है. मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे ही. वहीं, करियर और पब्लिक अपीयरेंस से दूर चल रहे गोविंदा की चुप्पी अब फैंस को और ज्यादा परेशान कर रही है.

