कमल हासन ने संसद में रखा कदम, तमिल में ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ
सुप्रसिद्ध अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने शुक्रवार को संसद में एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू किया. उन्होंने तमिल भाषा में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेकर अपने क्षेत्रीय गौरव और सांस्कृतिक जड़ों को मजबूती से दर्शाया. यह उनकी राजनीतिक यात्रा का अहम मोड़ है, जहां वह पहली बार राष्ट्रीय विधायी मंच पर पहुंचे हैं.

सुप्रसिद्ध अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने शुक्रवार को संसद में अपनी राजनीतिक पारी की औपचारिक शुरुआत की. उन्होंने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली, जो उन्होंने तमिल भाषा में ली. शपथ ग्रहण के दौरान संसद में तालियों और डेस्क थपथपाने की गूंज सुनाई दी, जो उनके स्वागत का प्रतीक था.
यह मौका उनके राजनीतिक जीवन का एक बड़ा पड़ाव है, जिसमें वह पहली बार राष्ट्रीय विधायी भूमिका में नजर आएंगे. उनकी राज्यसभा में एंट्री DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से समर्थन के साथ हुई, जिसने 2024 लोकसभा चुनाव में MNM के सहयोग के बदले उन्हें राज्यसभा सीट का वादा किया था.
तमिल में ली शपथ, संसद में गूंजा स्वागत
69 वर्षीय अभिनेता से नेता बने कमल हासन जब शुक्रवार सुबह संसद परिसर पहुंचे, तो वहां खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ तमिल भाषा में ली, जिससे उनकी क्षेत्रीय जुड़ाव और सांस्कृतिक पहचान को मजबूती मिली. शपथ के बाद ANI से बात करते हुए कमल हासन ने कहा, “मैं बहुत गर्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”
नामांकन से लेकर जीत तक
कमल हासन ने 6 जून को तमिलनाडु सचिवालय में अपना नामांकन दाखिल किया था. उनके साथ मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और गठबंधन सहयोगियों VCK के थोल. थिरुमावलवन, MDMK के वैको और तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष सेल्वपेरुन्थगई भी मौजूद थे.
234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए कम से कम 34 वोटों की जरूरत होती है. DMK के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन के पास 158 विधायक (DMK-133, कांग्रेस-17, VCK-4, CPI-2, CPM-2) हैं, जिससे उन्हें चार सीटें जीतने में आसानी हुई.
निर्विरोध चुने गए छह उम्मीदवार
12 जून को कमल हासन और पांच अन्य नेताओं को तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया. चेन्नई सचिवालय में रिटर्निंग ऑफिसर सुब्रमणि ने सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंपे.
अन्य निर्वाचित सदस्य हैं:
DMK से कवयित्री सलमा (ए. रोक्कैया मलिक)
एस.आर. शिवलिंगम
पी. विल्सन (दूसरे कार्यकाल के लिए पुनः निर्वाचित)
AIADMK से आईएस इनबदुरई और धनपाल
प्रमाण पत्र वितरण समारोह में उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और अन्य सांसद भी मौजूद रहे.
2021 में नहीं जीत सकी थी MNM
बता दें कि 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कमल हासन की पार्टी MNM ने 2.62% वोट शेयर प्राप्त किया था, लेकिन एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी. इसके बावजूद, इस राज्यसभा सदस्यता के जरिए अब MNM को राष्ट्रीय राजनीति में एक नई पहचान मिलने की संभावना है.


