चार हफ्ते बाद भी नहीं थमी ‘धुरंधर’ की रफ्तार, 739 करोड़ के पार घरेलू कलेक्शन, पहुंची ‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड के करीब
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर नंबर-1 बनी हुई है. फिल्म ने 739 करोड़ का घरेलू कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही 800 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है.

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के चार हफ्ते बाद भी यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. नए साल के मौके पर भी फिल्म की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर नंबर-1 का स्थान बरकरार रखा. खास बात यह है कि पिछले चार हफ्तों में यह तीसरी बार हुआ है जब किसी नई रिलीज के बावजूद ‘धुरंधर’ को टॉप से कोई हिला नहीं सका.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी को 'धुरंधर' ने भारत में करीब 15.75 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की. नए साल के दिन फिल्म की कमाई में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो इसके मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और दर्शकों की दिलचस्पी को दर्शाता है. चौथे हफ्ते के अंत तक फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 739 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
चौथे हफ्ते में बना नया रिकॉर्ड
आमतौर पर किसी भी फिल्म के लिए चौथे हफ्ते में बड़ी कमाई करना आसान नहीं होता, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस धारणा को तोड़ दिया. फिल्म ने अपने चौथे हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली, जो भारतीय सिनेमा में अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. इस प्रदर्शन के साथ ‘धुरंधर’ अब ‘पुष्पा 2’ के 812 करोड़ रुपये के हिंदी घरेलू रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गई है. आने वाले वीकेंड में कमाई बढ़ने की उम्मीद है और माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
‘धुरंधर’ के आगे नहीं चलीं नई फिल्में
‘धुरंधर’ को रिलीज के बाद कई फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा. पहले ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और फिर क्रिसमस पर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज़ हुईं, लेकिन ये दोनों फिल्में दर्शकों के बीच खास असर नहीं छोड़ पाईं. इसके बाद रणवीर सिंह की फिल्म के चार हफ्ते बाद अगस्त्य नंदा की युद्ध आधारित ड्रामा फिल्म ‘इक्किस’ सिनेमाघरों में आई.
हालांकि ‘इक्किस’ ने पहले दिन करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई कर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद यह ‘धुरंधर’ को पीछे नहीं छोड़ सकी. चार हफ्ते पुरानी फिल्म का नई रिलीज़ से दोगुनी कमाई करना इसकी लोकप्रियता को साफ दिखाता है.
फिल्म ‘धुरंधर’ की खासियत
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन जासूसी थ्रिलर है, जिसने दर्शकों को कहानी, अभिनय और प्रस्तुति तीनों स्तरों पर प्रभावित किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं.
घरेलू सफलता के साथ-साथ फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ आने वाले समय में ‘जवान’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ सकती है.


