फिर सामने आई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाकामी, हेड कोच पद से इस्तीफे के बाद गिलेस्पी ने किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पीसीबी के अपमानजनक फैसलों से नाराज होकर आठ महीने में ही पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अक्सर अपने फैसलों को लेकर विवादों में घिरा रहता है. बोर्ड द्वारा कई बार ऐसे निर्णय लिए जाते हैं जिसके चलते उसकी आलोचना केवल देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में भी होती है.अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तानी टेस्ट टीम के हेड कोच के पद से 8 महीनों के अंदर इस्तीफा दे दिया. गिलेस्पी ने इस फैसले के पीछे की वजहों को खुलकर सामने रखा, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाकामी साफतौर पर सामने आई है.
जेसन गिलेस्पी ने अपने रिटायरमेंट के बाद कोचिंग की दुनिया में कदम रखा था और पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच बने. शुरुआत में उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कुछ ही महीनों में हालात ऐसे बन गए कि उन्हें यह जिम्मेदारी छोड़नी पड़ी. गिलेस्पी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फैंस से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए.
पीसीबी के फैसलों अपमानजनक
गिलेस्पी ने साफ कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई ऐसे फैसले लिए, जिनसे उन्हें हेड कोच के तौर पर सम्मान नहीं मिला. उन्होंने बताया कि जब सहायक कोच टिम नीलसन को उनके पद से हटाया गया, तो इस बारे में उनसे कोई सलाह या चर्चा नहीं की गई. एक हेड कोच होने के नाते यह व्यवहार उन्हें बिल्कुल गलत लगा. उनका कहना था कि टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ से जुड़े अहम फैसलों में उन्हें नजरअंदाज किया गया, जिससे वह खुद को असहज और अपमानित महसूस करने लगे। यही कारण रहा कि उन्होंने आगे इस भूमिका में बने रहना सही नहीं समझा.
सिर्फ आठ महीने का रहा कार्यकाल
पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच के रूप में जेसन गिलेस्पी का कार्यकाल महज आठ महीने का रहा. इस दौरान टीम का प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा. घरेलू मैदान पर पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे काफी आलोचना हुई. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम ने शानदार वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की.
गिलेस्पी के मुताबिक, सिर्फ सहायक कोच का मामला ही नहीं था. चयन प्रक्रिया में उनकी भूमिका सीमित कर दी गई थी और कई बार कोचिंग स्टाफ से जुड़े फैसले भी बिना जानकारी के लिए गए. इससे उनके और पीसीबी के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते चले गए.
अजहर महमूद को बनाया नया हेड
गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद पीसीबी ने अपने पूर्व खिलाड़ी अजहर महमूद को टेस्ट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया था. लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें भी इस पद से हटा दिया गया. इससे साफ होता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में स्थिरता की कमी अब भी बनी हुई है.


