फिर पर्दे पर लौट रहे हैं अक्षय खन्ना, ‘ऑपरेशन वज्र शक्ति’ का पोस्टर रिलीज
साल 2025 अक्षय खन्ना के लिए शानदार वापसी का साल बनता जा रहा है. ‘छावा’ में खूंखार औरंगजेब का किरदार निभाकर वाहवाही बटोरने के बाद अब वह एक बार फिर एक दमदार किरदार के साथ दर्शकों के दिलों में उतरने को तैयार हैं.

साल 2025 में अक्षय खन्ना एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। ‘छावा’ में खौफनाक औरंगजेब के किरदार से दर्शकों के दिलों में गूंज छोड़ने के बाद अब वो एक और जोरदार फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बार कहानी है बहादुरी, रणनीति और देशभक्ति की जिसका नाम है ‘अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति’, जो 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
मेकर्स ने अक्षय खन्ना की 2021 में आई ओटीटी फिल्म ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ को नए नाम और नए पैकेजिंग के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया है। ये फिल्म गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए 2002 के आतंकवादी हमले पर आधारित है और एनएसजी कमांडो की बहादुरी को सलाम करती है.
नए नाम के साथ लौट रही है पुरानी फिल्म
यह फिल्म साल 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना को परदे पर जीवंत करती है। फिल्म के निर्देशक केन घोष हैं, जो इस हाई-ऑक्टेन ड्रामा को एक नए नजरिए से पेश करने जा रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एनएसजी कमांडो की एक टीम ने सूझबूझ, साहस और रणनीति से इस आतंकी हमले का मुकाबला किया.
अक्षय खन्ना बनेंगे मेजर हनुत सिंह
फिल्म में अक्षय खन्ना एनएसजी ऑफिसर मेजर हनुत सिंह के किरदार में नजर आएंगे। उनके किरदार को बेहद उग्र, तेजतर्रार और रणनीतिक दिमाग वाला दिखाया गया है। यह किरदार सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक असली हीरो की वीरता को दर्शाता है.
दमदार स्टारकास्ट से सजी है फिल्म
इस फिल्म में कई अन्य स्टार्स भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.गौतम रोडे मेजर समर के किरदार में,विवेक दहिया कैप्टन रोहित बग्गा के रूप में,अक्षय ओबेरॉय कैप्टन बिबेक के रोल में दिखाई देंगे.वहीं विलेन के किरदार में अभिलाष चौधरी नजर आएंगे, जो फिल्म में आतंक का चेहरा बनकर सामने आएंगे.
मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर भी मेकर्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है। पोस्टर में मंदिर के खंभों के पीछे हथियारों से लैस तीन कमांडो की परछाई दिख रही है, जो कहानी के गहराई और गंभीरता को बयां करता है। कैप्शन में लिखा गया, 'अद्वितीय बहादुरी के साथ आतंक का एक कृत्य, साहस, बलिदान और अस्तित्व की कहानी अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति में जीवंत हो जाती है।”
ओटीटी से थिएटर तक का सफर
‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ पहले Zee5 पर रिलीज हुई थी और उस समय इसे काफी सराहना मिली थी। लेकिन अब थिएटर में इसके नए अवतार 'अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति' के रूप में रिलीज से उम्मीदें कहीं ज्यादा हैं। फिल्म देश के उन असली हीरो को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए.