score Card

रिलीज के पहले दिन ही लीक हुई अक्षय की फिल्म Kesari 2, सोशल मीडिया पर वायरल

Kesari 2 Online Leaked: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी 2’ को रिलीज के कुछ ही घंटों बाद बड़ा झटका लगा है. यह फिल्म कई पायरेटेड वेबसाइट्स और टेलीग्राम चैनलों पर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Kesari 2 Online Leaked: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. देशभक्ति की भावना और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म आज, 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी चर्चाएं मिल रही थीं और पहले शो के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिलने लगीं. लेकिन इसी बीच फिल्म को एक बड़ा झटका लगा है—'केसरी 2' पायरेसी का शिकार हो गई है.

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'केसरी: चैप्टर 2' को रिलीज से कुछ घंटे पहले ही कई पायरेटेड वेबसाइट्स और टेलीग्राम चैनलों पर लीक कर दिया गया. फिल्म को फिल्मीज़िला, मूवीरूल्ज़, तमिलरॉकर्स, और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 1080p, 720p, 480p जैसी कई क्वालिटी में उपलब्ध करा दिया गया है. इंटरनेट पर 'केसरी 2 HD डाउनलोड', 'केसरी 2 फ्री मूवी लिंक', 'केसरी 2 टेलीग्राम लिंक' जैसे कीवर्ड टॉप ट्रेंड में हैं.

फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर

इस लीक का सबसे बड़ा असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर पड़ सकता है. पायरेसी के कारण सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या कम हो सकती है, जिससे निर्माताओं को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे पहले भी सलमान खान की 'सिकंदर' के साथ ऐसा हो चुका है, जब फिल्म रिलीज होते ही लीक हो गई थी और इसका असर कमाई पर साफ नजर आया था.

अक्षय कुमार की अपील: फोन दूर रखें

फिल्म की रिलीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने दर्शकों से खास अपील की थी. उन्होंने कहा था, "मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि फिल्म देखते समय अपने फोन का उपयोग न करें. फिल्म के हर डायलॉग और सीन का महत्व है. यह एक सच्ची कहानी है और इसे पूरे ध्यान से देखना चाहिए." लेकिन अब फिल्म के लीक हो जाने से ना केवल उनकी अपील बेअसर दिख रही है, बल्कि फिल्म की गरिमा पर भी असर पड़ा है.

क्या है 'केसरी 2' की कहानी?

‘केसरी: चैप्टर 2’ की कहानी मशहूर वकील और राष्ट्रवादी सर चेट्टूर शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नायर ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लंदन की अदालत में मानहानि का केस लड़ा. नायर ने अपनी किताब ‘गांधी एंड अराजकता’ में पंजाब के तत्कालीन गवर्नर माइकल ओ'डायर की कड़ी आलोचना की थी, जिसके बाद ओ'डायर ने नायर पर मुकदमा दायर किया. फिल्म में अक्षय कुमार नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आर माधवन और अनन्या पांडे ने महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाएं निभाई हैं.

फिल्म एक सशक्त कोर्टरूम ड्रामा और ऐतिहासिक संघर्ष को दर्शाती है, लेकिन इसका पायरेटेड होना न केवल सिनेमा के भविष्य के लिए चिंता का विषय है, बल्कि देश की कला-संस्कृति को भी ठेस पहुंचाने जैसा है. अब देखना यह है कि क्या दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे या पायरेसी के आगे फिल्म की कमाई घुटने टेक देगी.

calender
18 April 2025, 01:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag